featured यूपी

वाराणसी में ऐसा दिखा लॉकडाउन का असर, बंद रही कई दुकानें

वाराणसी में ऐसा दिखा लॉकडाउन का असर, बंद रही कई दुकानें

वाराणसी: यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने एक दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी दैनिक गतिविधियों पर रोक रहेगी, सिर्फ जरूरी सुविधाओं को इससे छूट देने की बात कही गई है। वाराणसी में भी इस दौरान सभी दुकानें बंद रहीं और लॉकडाउन का असर शहर में साफ दिखाई दिया।

रविवार को कर्फ्यू के चलते बन रही सभी दुकानें

वाराणसी में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया। नाइट कर्फ्यू पहले से ही लगाया जा चुका है। ऐसे में शनिवार से सोमवार के बीच 35 घंटे का लंबा अंतराल कर्फ्यू के रूप में बीतने वाला है। वाराणसी में भी इसका साफ असर देखने को मिला जहां सुबह से ही सभी दुकाने बंद दिखाई दी।

वाराणसी में ऐसा दिखा लॉकडाउन का असर, बंद रही कई दुकानें

दवा, सब्जी और दूध की दुकानों को मिली छूट

आम आदमी के लिए कुछ जरूरी सुविधाएं हमेशा आवश्यक होती हैं। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कुछ आवश्यक दुकानों को खोलने का निर्णय लिया। जिसमें दवा, सब्जी और दूध की सप्लाई किसी भी तरह से बाधित ना होने का निर्देश दिया गया। वाराणसी में भी ऐसी सभी आवश्यक दुकानें पूरी तरह से खुली रही और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन देखने को मिला।

वाराणसी में ऐसा दिखा लॉकडाउन का असर, बंद रही कई दुकानें

वाराणसी में है वीकेंड लॉकडाउन

जिलाधिकारी ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार को वाराणसी में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। सभी आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और घर पर रहने की अपील की जा रही है। मास्क को लेकर भी काफी सख्ती देखने को मिली। सरकारी आदेश के बाद बिना मास्क वाले लोगों का हजार रुपए का चालान काटना शुरु हो गया है।

संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन

पूरे प्रदेश में यह लॉकडाउन संक्रमण की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए लगाया जा रहा है। इस दौरान सैनिटाइजेशन का काम भी किया जाएगा और आम लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाने की कोशिश होगी। वहीं वाराणसी के दुकानदारों ने 2 दिन की बंदी का आह्वान करते हुए, सभी दुकानें बंद रखी और कोरोना की लड़ाई में अपनी भागीदारी साबित की। लगातार प्रदेश सरकार आम लोगों से सतर्क रहने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील कर रही है। कई जगहों पर अभी भी भारी लापरवाही देखने को मिल रही है, इसलिए जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है।

Related posts

अतीक अहमद के गुर्गे को बिना मतदान मिल गई प्रधान की कुर्सी

Aditya Mishra

नोटबंदी को लेकर सदन की कार्यवाही रही बाधित, विपक्ष का जोरदार हंगामा

Rahul srivastava

राष्ट्रपति और खेलमंत्री ने दी साइना और सिंधु को बधाई

Rani Naqvi