Breaking News featured

पद संभालते ही बढ़ीं अटकलें, अमित शाह से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल

amith Shah With Rajyapal Jammu पद संभालते ही बढ़ीं अटकलें, अमित शाह से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल

एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पद संभालने के बाद जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उनसे मुलाकात की, उन्होंने गृह मंत्री को राज्य के सुरक्षा हालात के बारे में अवगत कराया। बैठक के दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारी के बारे में अवगत कराया। यह 46 दिवसीय यात्रा मासिक शिवरात्रि के दिन एक जुलाई से शुरू होगी और यह 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी। दोनों लोगों के बीच विकास के विभिन्न मुद्दों के अलावा कश्मीर घाटी एवं सीमाई क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई।

साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना

बताते चलें राज्यपाल ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव कराने संबंधी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई क्योंकि मामला चुनाव आयोग के अंतर्गत आता है। जम्मू कश्मीर में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Related posts

पत्नी की मौत के मामले में कबड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर गिरफ्तार

Rahul srivastava

सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

Samar Khan

5 अगस्त तक बढ़ी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ED हिरासत

Rahul