featured उत्तराखंड

IMA की हुई पासिंग आउट परेड, सरहद की निगहबानी के लिए देश को मिले 341 जांबाज

ima IMA की हुई पासिंग आउट परेड, सरहद की निगहबानी के लिए देश को मिले 341 जांबाज

देहरादून: आज भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही 341 नौजवान भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 84 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए।

ले.जनरल आरपी सिंह ने परेड की सलामी ली

चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह 7:57 बजे मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। कोरोना की वजह से इस बार भी परेड सादगी से आयोजित हुई। जहां पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेन्ट जनरल आरपी सिंह ने परेड की सलामी ली।

मार्चपास्ट देख हर शख्स हुआ मंत्रमुग्ध

वहीं डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह ने परेड की सलामी ली। कमांडेंट हरिंदर सिंह, ले. जनरल आरपी सिंह भी परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली। कंपनी सार्जेट मेजर जयदीप सिंह, राहुल थापा, शिवजीत सिंह, पीडी शेरपा, सक्षम गोस्वामी और जीतेंद्र शेखावत ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। इसके बाद कैडेट्स के मार्चपास्ट से हर शख्स मंत्रमुग्ध हो गया।

कैडेटों को उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा

लेफ्टिनेंट जनरल ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। वहीं मुकेश कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर दिया। जबकि दीपक सिंह को स्वर्ण, मुकेश कुमार को रजत और लवनीत सिंह को कांस्य पदक मिला। जबकि किन्ले नोरबू सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर डोगराई कंपनी को मिला। इस दौरान आइएमए कमान्डेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह,डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर साधा निशाना, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

लखनऊ में मायावती और रीता ने डाला वोट, भरा जीत का दम

shipra saxena

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया मोटर मार्ग का  शिलान्यास, बोले- हर गांव को सड़क से जोड़ेंगे

Saurabh