मध्यप्रदेश देश राज्य

अवैध विवाह मण्डपों ने सड़कों पर जाम व ध्वनि प्रदूषण को बढ़ा दिया है

vivah marriage mandap अवैध विवाह मण्डपों ने सड़कों पर जाम व ध्वनि प्रदूषण को बढ़ा दिया है

महू(मप्र)। महू छावनी बोर्ड क्षेत्र में विभिन्न अवैध उद्यान संचालित हो रहे हैं, जो न केवल ध्वनि प्रदूषण पैदा करते हैं, बल्कि शहर में नियमित रूप से ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं क्योंकि छावनी बोर्ड के सूत्रों के अनुसार किसी भी मैरिज गार्डन को मैरिज गार्डन चलाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है।

अधिकांश ऐसे स्थान जहां मैरिज गार्डन संचालित हो रहे हैं वहां रक्षा मंत्रालय की भूमि या रक्षा बंगले हैं, लेकिन प्रभावशाली लोग इस रक्षा भूमि और रक्षा बंगलों का उपयोग मैरिज गार्डन के रूप में कर रहे हैं।

थ्रेस मैरिज गार्डन को प्रदूषण बोर्ड और फायर ब्रिगेड से कोई अनुमति नहीं है और यहां तक कि वे छावनी बोर्ड को कोई वाणिज्यिक कर नहीं दे रहे हैं। राज्य सरकार हर साल मैरिज गार्डन पर डायवर्सन टैक्स वसूलती है, लेकिन जैसे ही ये मैरिज गार्डन रक्षा भूमि पर चल रहे हैं, वे छावनी बोर्ड या राज्य सरकार को कोई टैक्स नहीं देते हैं।

चोपडा वाटिका रेलवे स्टेशन महू के पास, हरिओम की बागीची, उत्तम मैरिज गार्डन, साईं नाथ मैरिज गार्डन के पास मोहन टॉकीज महू, चम्पा वाला बागीचा मॉल रोड, रेलवे स्टेशन महू के पास पायल गार्डन प्रमुख प्रमुख उद्यान हैं जहाँ विवाह कार्य नियमित रूप से हो रहे हैं उन्होंने अपने मैरिज गार्डन में किराए पर देने के लिए कमरे का निर्माण भी किया है।

Related posts

प्रियंका की ससुराल से आई तस्वीरों को देख रह जाएंगे दंग,सास और बहू के बीच है वेमिसाल प्यार

mahesh yadav

मेडिकल पाठ्यक्रमों में ओबीसी कोटा रहेगा बरकरार, ईडब्ल्यूएस को मिलेगा 10% आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट

Neetu Rajbhar

‘मेड इन इंडिया’ का विमान पहली बार भारतीय आसमान में भरेगा उड़ान

Rani Naqvi