featured यूपी

मेरठ में खनन माफियाओं की गुंडई, वन विभाग की टीम पर चढ़ाया ट्रैक्‍टर

मेरठ में खनन माफियाओं की गुंडई, वन विभाग की टीम पर चढ़ाया ट्रैक्‍टर

मेरठ: उत्‍तर प्रदेश के मेरठ जिले में वन विभाग की टीम पर हमले की खबर सामने आई है। वनकर्मियों पर यह हमला खनन माफियाओं ने किया है।

मामला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, खरकाली वन क्षेत्र के गंगा खादर में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने अटैक कर दिया। यही नहीं, वनकर्मियों पर ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया, जिसमें दो वन दारोगा, एक वनरक्षक व एक वनमाली घायल हो गए। इसके अलावा हमलावर फायरिंग करते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली भी छु़ड़ा ले गए।

गंगा नदी में अवैध बालू खनन

गंगा नदी में अवैध बालू खनन की जानकारी पर वन विभाग के दारोगा की अगवाई में वनकर्मी बाइक पर सवार होकर खरकाली प्रतिबंधित वनक्षेत्र पहुंचे तो खनन होता पाया। वनकर्मियों को करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बालू की ढुलाई होती दिखी, जिसे जेसीबी द्वारा ट्रॉली में भरा जा रहा था।

इसके बाद वन विभाग की टीम सदस्यों ने अवैध खनन रोकने की कोशिश की तो खनन कर रहे लोगों ने उन पर फावड़े, सरियों से हमला कर दिया। इसके बाद उन्‍होंने वनकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें वन दारोगा विनोद, आकाश, वन रक्षक अमित और वनामाली मनोज जख्‍मी हो गए। साथ ही चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

हमलावर फायरिंग करते हुए छुड़ा ले गए जेसीबी व ट्रैक्‍टर-ट्रॉली

इसके बाद भी वन विभाग की टीम ने हिम्‍मत दिखाई और एक ट्रैक्टर को अपनी पकड़ में ले लिया। वहीं, हमलावर फायरिंग करते हुए जेसीबी व अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले जाने में कामयाब रहे। घटना की सूचना पर वन रेंजर जगन्नाथ, एसओ आनंदा मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्‍हें जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, हमलावर खनन माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।

Related posts

हनीमून पर पति की सच्चाई सामने आने पर पत्नी के उड़े होश

Srishti vishwakarma

संघ की पृष्‍ठभूमि वाले बीएल वर्मा केंद्र में मंत्री, जानें इनका राजनीतिक सफर

Shailendra Singh

हादसा: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 35 यात्री घायल, 9 की मौत

Pradeep sharma