उत्तराखंड

शराब की हो रही अवैध बिक्री पर प्रशासन हुआ सख्त

alcohol शराब की हो रही अवैध बिक्री पर प्रशासन हुआ सख्त

देहरादून। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला चुनाव प्रशासन पूरी तरह सख्त हैै। जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए. मुरूगेशन के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव में अवैध मदिरा की बिक्री को रोकने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल एवं जिला आबकारी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम प्रभावी स्तर से सुनिश्चित करने के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के अधीन जोनल एवं मोबाईल स्क्वायड की टीम गठित की गई है। इसके लिए तीन जोन लक्सर, रूड़की एवं हरिद्वार बनाए गए हैं।

alcohol शराब की हो रही अवैध बिक्री पर प्रशासन हुआ सख्त

जोन लक्सर के लिए पुलिस निरीक्षक वी.पी.एस. भदौरिया, प्रभागीय वन क्षेत्राधिकारी लक्सर दिगम्बर कुमार भारती, आबकारी निरीक्षक रूड़की एस.एस.पत्तियाल, पुलिस उप निरीक्षक राजेश कुमार अबकारी सिपाही अंकित एवं बलबीर शामिल है। जोन रूडकी के लिए पुलिस निरीक्षक ऐश्वर्य पाल एवं सूर्यभूषण नेगी, उपनिरीक्षक विक्रम रावत, प्रभागीय वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ध्यानी, वनक्षेत्राधिकारी शीशपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक एस.एस. पत्तियाल, आबकारी सिपाही कुलदीप कुमार तथा अंकित कुमार शामिल हैं।

जोन हरिद्वार के लिए पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार जोशी एवं प्रदीप बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल, आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चैहान, वनक्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौर, आबकारी सिपाही धन सिंह और प्रमिल शामिल हैं। जबकि तीन क्षेत्रों झबरेड़ा, भगवानपुर एवं हरिद्वार ग्रामीण के लिए मोबाईल स्कावयड टीम बनाई गई है। झबरेड़ा की मोबाइल टीम में उप आबकारी निरीक्षक सुनील दत्त बड़ोला, पुलिस निरीक्षक नवीन सेमवाल, उप आबकारी निरीक्षक कीर्ति सिंह परमार एवं आबकारी सिपाही मनोज गुप्ता शामिल हैं।

मोबाईल स्क्वाइड भगवानपुर के लिए उप आबकारी निरीक्षक नितिन कुमार, पुलिस निरीक्षक नवीन सेमवाल, उप आबकारी निरीक्षक नंदन सिंह रावत एवं आबकारी सिपाही नितिन कुमार शामिल हैं। जबकि मोबाईल स्क्वाइड हरिद्वार ग्रामीण के लिए उप आबकारी निरीक्षक शिवप्रसाद नौटियाल, पुलिस उप निरीक्षक मोहन सिंह एवं पुलिस उपनिरीक्षक नत्थी लाल उनियाल एवं आबकारी सिपाही अमित कुमार शामिल हैं। सभी टीमें विभागीय प्रभारी के निर्देशानुसार प्रतिदिन कार्य करेंगी तथा मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन अपनी सूचना उपलब्ध कराएंगे, जो निर्वाचन कंट्रोल रूम द्वारा संकलित कर प्रेषित की जाएगी।

Related posts

Crime Alert: कहीं आपके नाम से भी किसी ने नहीं लिया फर्जी लोन?

Rahul

Uttarakhand News: ज्योतिर्मठ में बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज, शीतकालीन पूजा स्थलों का हो प्रचार

Rahul

उत्तराखंड: चार महीने भी नहीं चली तीरथ सरकार, छोटे कार्यकाल में बड़े विवाद

pratiyush chaubey