featured बिहार राज्य

पटना में लगभग एक करोड़ रुपया का अवैध रेल टिकट बरामद , दो गिरफ्तार

bihar पटना में लगभग एक करोड़ रुपया का अवैध रेल टिकट बरामद , दो गिरफ्तार

पटना। बिहार के पटना में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पटना रेल पुलिस ने लगभग एक करोड़ का अवैध रेल टिकट बरामद किया। साथ ही दो युवक की भी गिरफ्तारी किया हौ। दरअसल पटना रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूजा ट्रैवल में अवैध रूप से रेल टिकट की बिक्री हो रही है। इसका सत्यापन रेल पुलिस ने आईआरसीटीसी के माध्यम से कराया जो पूरी तरह से सही निकला। इसे लेकर पटना रेल पुलिस ने टास्क टीम का गठन कर छापेमारी की। टास्क टीम का नेतृत्व आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने किया । जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई।

bihar पटना में लगभग एक करोड़ रुपया का अवैध रेल टिकट बरामद , दो गिरफ्तार

बता दें कि पटना आरपीएफ ने कांड संख्या 198/19 दिनांक 27- 1- 2019 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूजा ट्रैवल दुकान में कार्यरत गिरफ्तार युवक का नाम पंकज कुमार गुप्ता है । पंकज बिहार के वैशाली जिला के राजापाकर थाना अंतर्गत बरियारपुर के ग्यासपुर में रहता है । दूसरे गिरफ्तार युवक का नाम चंदन कुमार है जो कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना अंतर्गत घर सुस्ता है। पटना रेल पुलिस निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

वहीं छापेमारी में रेल पुलिस के उपनिरीक्षक संजीव कुमार, कुंदन कुमार ,दिनेश कुमार, हितेंद्र कुमार ,अमित राज को शामिल किया गया। आईआरसीटीसी के मैनेजर राकेश कुमार मिश्रा की मदद ली गई और दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में दुकान की तलाशी ली गई जिसमें लगभग एक करोड़ के अवैध रेल टिकट एवं कालजात और ₹52000 नगद मोबाइल आदि बरामद किया गया।

Related posts

बीजेपी नेता तेवतिया पर हमले के चारों आरोपी गिरफ्तार

bharatkhabar

हार्दिक पटेल नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से किया इंकार

bharatkhabar

बख्तरबंद गाड़ियों के नए बेड़े से सफर करेगी CRPF, विस्फोट में नुकसान रोकने को उठाया कदम

bharatkhabar