देश featured उत्तराखंड राज्य

जल्द अतिक्रमण मुक्त होगा देहरादून, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

जल्द अतिक्रमण मुक्त होगा देहरादून, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
जल्द अतिक्रमण मुक्त होगा देहरादून, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
जल्द अतिक्रमण मुक्त होगा देहरादून, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि देहरादून शहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य बदस्तूर जारी है। मा.न्यायालय के निर्देशानुसार ही शहर से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों से अतिक्रमणों को हटाया गया है, उन स्थानों की नियमित निगरानी रखी जा रही है ताकि ऐसे स्थानों पर पुनः कोई भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण न कर सके। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी का कार्य भी किया जा रहा है। श्री ओमप्रकाश ने बताया कि शहर में अवैध अतिक्रमणों की संख्या अधिक है, कोशिश है कि जल्द से जल्द शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।

पुनः लगाए  होर्डिंग्स

श्री ओमप्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन स्थानों से बड़े व छोटे होर्डिंग्स को हटाया गया है, ऐसे स्थानों पर पुनः होर्डिंग्स न लगने पाए, इसकी भी मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाए। उन्होंने विद्युत, लोनिवि, सिंचाई, एमडीडीए, जल निगम, जल संस्थान, बीएसएनएल सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये है कि अपने विभाग से संबंधित कार्यों को चरणबद्ध ढंग से समयबद्धता के साथ सम्पादित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये है कि विद्युत पोलों की शिफ्टिंग का कार्य मानको के अनुसार सम्पादित करें।
श्री ओमप्रकाश ने बताया कि आज सोमवार को इस अभियान के अन्तर्गत 122 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण व 167 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 4134 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 7564 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 109 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।

Related posts

सर्राफ की दुकान में चोरी करने में असफल हुए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma

फतेहपुर: 20 लाख के आभूषण उड़ाने वाले बावरिया गैंग के शातिर गिरफ्तार

Shailendra Singh

किसान आंदोलन: ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप

Aman Sharma