Breaking News देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

गैरकानूनी ढ़ंग से अवैध ड्रोन तस्करी का भण्डाफोड़, सरगना को किया गिरफ्तार

indigo pilot spot suspected drone near airport mumbai is on alert गैरकानूनी ढ़ंग से अवैध ड्रोन तस्करी का भण्डाफोड़, सरगना को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद। चीन, पाकिस्तान, म्यांमार और भारत के तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआआई) ने गैरकानूनी ढंग से बड़े पैमाने पर ड्रोन की तस्करी करने वाले एक सरगना को आज यहां गिरफ्तार कर लिया।
डीआरआई के एक अधिकारी ने आज बताया कि वर्ष 2017 से सक्रिय इस गिरोह ने अब तक लगभग दस करोड़ रूपये मूल्य का ड्रोन चीन से भारत में मंगाया है। इसे पाकिस्तानी से बुक किया जाता था और चीन के यूनान प्रांत में स्थित एक फैक्ट्री के ड्रोन को सड़क मार्ग से म्यांमार लाया जाता था और वहां से फिर पूर्वोत्तर भारत। वहां से इसे विमान के जरिये अहमदाबाद लाया जाता था। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले इसी साल मार्च में बड़े पैमान पर ऐसे ड्रोन कैमरों और अन्य उपकरणों को यहां जब्त किया गया था। यह राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी एक संवेदनशील मुद्दा है। इस मामले की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

Related posts

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह का मुकाबला

Rani Naqvi

जम्मू में हालात सामान्य, इंटरनेट सेवा बहाल

bharatkhabar

पुलिस बल की कमी पर 6 राज्यों के मुख्य सचिवों को सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब

kumari ashu