मनोरंजन

मनपा के तोड़क दस्ते ने तोड़ा शाहरुख के दफ्तर का अवैध निर्माण

shahrukh khan

मुंबई । ऐसा लगता है कि मुंबई महानगर पालिका ने फिल्मी सितारों के अवैध निर्माणों को गिराने का अभियान चला रखा है। ऋषि कपूर, कपिल शर्मा, सोनू सूद के बाद अब शाहरुख खान की कंपनी के एक अवैध निर्माण को कल मनपा के तोड़क दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। यहां शाहरुख खान की कंपनी की कैंटीन थी, जो मनपा के मुताबिक, अवैध रुप से बनाई गई थी। शाहरुख खान का ये आफिस गोरेगांव में है, जहां मुख्य रुप से वीएफएक्स का काम होता है। इस मामले को लेकर शाहरुख खान की कंपनी की सफाई भी आई है। कंपनी का कहना है कि कंपनी ने ये जगह किराए पर ली है, इस पर उनका मालिकाना हक नहीं है।

shahrukh khan
shahrukh khan

बता दें कि कंपनी का कहना है कि जिस जगह को महानगर पालिका ने तोड़ा, वो कैंटीन नहीं थी, बल्कि वो एक खुली जगह थी, जहां कंपनी के लोग अपने घर से लाया खाना खाते थे। वहां किसी तरह का प्रोडक्शन नहीं होता था और ये जगह सालों से ऐसे ही पड़ी हुई है। कंपनी अपने किसी कमर्शियल मकसद के लिए यहां कुछ नहीं करती। कंपनी ने ये भी कहा कि मनपा ने कथित कैंटीन के साथ वो जगह भी तोड़ दी, जहां एनर्जी बचाने के लिए सोलर पैनल लगाया गया था। कंपनी के मुताबिक, ये जगह किसी गलतफहमी के चलते तोड़ी गई। कंपनी ने कहा है कि उनकी टीम जल्दी ही मनपा अधिकारियों से मुलाकात करेगी और अपना पक्ष रखेगी।

Related posts

Salman Khan Threat: सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी, मेल में राखी सावंत को कहा- मैटर से दूर रहें

Rahul

शादी के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह चले जाएंगे यहां

mohini kushwaha

मैं एक बच्चे को पैदा करना चाहती हूं, लेकिन उसके पापा से शादी नहीं करूंगी, जाने नीना गुप्ता की पूरी कहानी

Rani Naqvi