Breaking News featured राज्य

साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

11 39 साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

साउथ दिल्ली के आरके पुरम में सुंदर नगर एसोसिएशन वेल्फेयर अध्यक्ष की दादागिरी का एक मामला सामने आया है। यहां सुंदर नगर में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बिंल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले एक शख्स ने मनमाने तरीके से ग्राउंड फ्लोर को कवर करवा दिया है। उनके लाख मना करने पर ना तो उसने उनकी बात मानी ऊपर से इलकाके के कुछ अधिकारियों ने भी इस अवैध निर्माण में उसका साथ दिया है।

 

WhatsApp Image 2018 05 26 at 1.49.04 PM साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

 

 

WhatsApp Image 2018 05 26 at 1.49.13 PM साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

 

 

sunder nagar 2 साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

 

 

दरअसल दिल्ली के सुंदर नगर में रहने वाले यश वर्धन ने अपनी बिल्डिंग में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए साउथ दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर नौ के म्युनसिपल कमीश्नर को पत्र लिखा है। उन्होंने इस अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि वह सुंदर नगर में स्थित प्लॉट नंबर 56 के थर्ड फ्लोर पर रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले एच एस बिंद्रा उनके फ्लोर पर खाली पड़ी जगह को कवर कर रहे हैं। जबकि इस खाली पड़ी जगह पर बिल्डिंग में रहने वाले हर शख्स का बराबर अधिकार होता है, लेकिन बिंद्रा इसे मनमाने तरीके से कवर करने में लगे हैं। बता दें कि बिंद्रा सुंदर नगर वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

 

sunder nagar साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

 

sunder nagar 1 साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

 

WhatsApp Image 2018 05 26 at 1.49.21 PM साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

 

यश वर्धन ने बताया कि उन्होंने इसके लिए जूनियर इंजीनियर (साउथ डेल्ही म्यूंसिपल कोर्पोरेशन) को भी शिकायत की, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और इस अवैध निर्माण में भी साथ दिया। इस एप्लीकेशन के साथ यश वर्धन ने एक अपने सारे डॉक्यूमेंट्स भी संलग्न किए हैं जो इस बात की प्रूफ हैं कि प्लॉट पर पड़ी खाली जमीन का हर फ्लोर पर रहने वालों का समान हक होता है। उन्होंने कमीश्नर से इस अवैध निर्माण को जल्द से जल्द रुकवाने की अपील की है।

 

Related posts

चाइल्ड पोर्न शेयर करने में अमृतसर शीर्ष पर, दूसरे स्थान पर दिल्ली

Rahul srivastava

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को सौंपा गया स्कूल खोलने का प्रस्ताव

Shailendra Singh

Uttarakhand: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, केदारनाथ रोपवे को मिली मंजूरी

Nitin Gupta