यूपी

एनजीटी के आदेश पर शुरु हुई गोवर्धन अवैध निर्माण गिराने की कार्यवाही

Gov एनजीटी के आदेश पर शुरु हुई गोवर्धन अवैध निर्माण गिराने की कार्यवाही

मथुरा। एनजीटी के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन टीम पहुची गोवर्धन अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहंची, इस दौरान लोगों में भय दिखा। इन सब के बावजूद प्रशासन ने अपना अभियान जारी रखा। मामला है गोवर्धन का जहा परिक्रमा मार्ग को पूरा साफ करने के लिए प्रसासन ने कार्यवाही करने का मन बना लिया और आज पूरी टीम गोवर्धन पहुच चुकी है और लोगो को अवगत करा दिया गया था की ये एन जी टी की कार्य वाही है।

Gov एनजीटी के आदेश पर शुरु हुई गोवर्धन अवैध निर्माण गिराने की कार्यवाही

अपको बता दें कि ये जमीन वन विभाग की बताई जा रही है जिससे लोगो को अभी तक समझ नहीं आ रहा है की ये कार्यबहि उचित है क्यों की हमारी कई पीडी यहाँ रह चुकी है और हमारे पास सारे कागजात मौजूद है और हम चाहते है की सभी गाओ बालो को बैठकर ये समझाया जाये की ये जमीन वन विभाग की है अगर गलत हम लोग रह रहे है तो कानून का पालन करने के लिए तैयार है मगर हमें समय भी मिलना चाहिए और हमारी व्यवस्था की जाये ।मगर प्रसासन अपनी कार्यवाही की प्रक्रिया को शुरू कर चूका है क्या लोग इस कार्यवाही को रोक पाएंगे या अपना घर टूटते हुए देखेंगे।

 -योगेश भरद्वाज

Related posts

पंचायत चुनाव : मड़हापट्टी से इस चर्चित युवा को बसपा ने मैदान में उतारा

sushil kumar

महोबा: तंत्र-मंत्र और वशीकरण के शक पर युवक की निर्मम हत्या, पढ़ें पूरा मामला

Shailendra Singh

अब एक दिन में 20 लाख लोगों का होगा टीकाकरण, अगस्त महीने से तैयारी

Aditya Mishra