Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की कार्यवाही जारी, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

WhatsApp Image 2018 03 12 at 6.29.50 PM 1 अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की कार्यवाही जारी, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

देहरादून। अवैध निर्माणों पर धड़ाधड़ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का हथौड़ा चल रहा है। प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध प्लॉटिंग और अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर कार्यवाही करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण ने अलग-अलग दो स्थलों पर हो रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चढ़ा दिया और दोनों जगाहों को सरकारी कानून के तहत सील कर दिया। पहले मामले में विजय कुमार और मिथिलेश यादव की संपत्ति पर मौहल्ला देहारदून द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अनुरुप नहीं बनाए गए निर्माण को सील किया गया और उसके बाद उस पर कार्यवाही करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया गया। अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने के लिए प्राधिकरण की ओर से आनन्द राम आर्य, अपर अभियंता संजीव अग्रवाल समेता प्राधिकरण और पुलिस बल मौजूद रहे।WhatsApp Image 2018 03 12 at 6.29.50 PM 1 अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की कार्यवाही जारी, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

वहीं प्राधिकरण ने एक और अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर कार्रवाई की।  मंजीत सुलेजा, अचिन मित्तल द्वारा मैजा मालुकावाला निकट तेलपुर चैक में लगभग 20 बिघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग  पर प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्राधिकरण ने कार्यवाही करने से पहले जगह को सील कर दिया और उसे बाद अवैध निर्माण को ढहा दिया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कील ओर से इस अवैध निर्माण गिराने के लिए सहायक अभियन्ता मनोज कुमार जोशी अपर अभियन्ता गोविन्द सिंह सुपरवाईजर और भारी पुलिस बल को भेजा गया था।

Related posts

बदायूं में बोले मोदी, अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

kumari ashu

सुशांत के लिए कंगना ने पद्म श्री लगाया दांव पर, जानिए क्यों?

Rozy Ali

जाने देश के किन-किन राज्यों में देखने को मिला किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर

Rani Naqvi