लाइफस्टाइल

…कहीं आपका ब्वॉयफ्रेंड बच्चा तो नहीं !

boyfreind gfrnd 2 ...कहीं आपका ब्वॉयफ्रेंड बच्चा तो नहीं !

जैसे जैसे हम नए तरक्की की तरफ बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे आज हर रिश्तें में जरूरी आपसी समझ और लॅायल्टी धीरे धीरे खत्म होती जा रही है। एक रिश्ते में जरूरी है कि छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखा जाए। एक दूसरे को खुश रखना, हंसी मजाक ,कभी-कभी दुलार ये सारी चीजें रिश्ते को मजबूत करती है।

boyfreind_gfrnd_2

इसलिए जरूरी है कि आपके ब्वॉयफ्रेंड में मैच्योरिटी और ह्मूयर का सही संतुलन हो। कुछ लोग बहुत ही ज्यादा प्रैक्ट‍िकल तो कुछ लोगों के अंदर का बचपना उम्र के साथ जाता ही नहीं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कहीं आपके साथी में भी एक बच्चा तो नहीं तो कन्फयूज न हों ध्यान दें इन बातों और हरकतों पर।

– आपका पार्टनर फ्यूचर को लेकर कितनाी सूझ-बूझ से सोचता है, लाइफ में आगे की कोई प्लानिंग है भी
या वो सिर्फ आज में ही जीने वाला इंसान है

– क्या आपका साथी सीरियस बांतो को इग्नोर करता है या उन बांतो के बारे में उसका ज्यादा ध्यान नहीं जाता

– आपका ब्वॉयफ्रेंड को अपने सामान को लेकर केयरलेस स्वभाव का है या उसे ये चीजें मैनेज करने में परेशानी होती है।

-वो इन कामों को टालता है और कभी उस काम को करने को समय नहीं आता

– क्या वो अपनी बांतो के सामने किसी की बांतो को जरूरी नहीं समझता। आपके पार्टनर को केवल उसकी कही बातें ही सच लगती हैं।

Related posts

पाल्यूशन भी नहीं छीन पायेगा आपकी दमकती स्किन का राज, इस तरह से दिखें सेक्सी

Trinath Mishra

क्या आपका रिलेशनशिप मैच्योर है…? इन तरीकों से लगाएं पता

mohini kushwaha

आप भी तेजी से घटाना चाहते हैं वजन तो अपनाएं ये तरीके

Rahul