featured लाइफस्टाइल हेल्थ

ये काम कर लिया तो हमेशा के लिए मिल जाएगा पीठ दर्द से छुटकारा

pith 2 ये काम कर लिया तो हमेशा के लिए मिल जाएगा पीठ दर्द से छुटकारा

आज कल पीठ में दर्द होना एक आम बात हो गयी है| पीठ दर्द से अकसर हर आयु वर्ग के लोग जूझते रहते हैं और डॉक्टर के चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं। खराब जीवनशैली और अनहेल्दी खानपान के कारण हमको जोड़ो में दर्द और पीठ में दर्द के साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। घुटनों में दर्द और पीठ में दर्द की समस्या के कई कारण भी हो सकते हैं। इसमें घुटने या पीठ में दर्द चोट, गलत मुद्रा, व्यायाम की कमी या अचानक झटके आदि शामिल है। हड्डियों और जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी जीवनशैली में कुछ अच्छे बदलाव कर सकते हैं।

बता दें कि इसमें व्यायाम और हेल्दी फूड्स आदि शामिल हैं। स्वस्थ रहने के लिए भोजन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हेल्दी डाइट घुटनों और पीठ दर्द को रोक सकता है। हेल्दी डाइट एक दवा की तरह है। जिसका सेवन घुटनों और पीठ के दर्द से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को तेजी से राहत दिलाने में मदद करता है। इस दर्द से निपटने के लिए आप कौन से फूड्स अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

pith 3 ये काम कर लिया तो हमेशा के लिए मिल जाएगा पीठ दर्द से छुटकारा

आइए जानें, पीठ में दर्द होने के कारण अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बैठने में,खड़े होने या चलने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पीठ दर्द के होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि गलत पोस्चर सो जाना, एक ही पोजीशन में ज्यादा देर तक बैठे रहना, डाइट को सही से फॉलो न करना आदि। इसलिए अपने लाइफस्टाइल में भी बदलाव लेकर आने की जरूरत होती है। जैसे कि एक ही जगह ज्यादा देर तक बैठने से बचें। थोड़ी-थोड़ी देर में चाल-फेर करते रहें ये सारे टिप्स को फॉलो करके आप पीठ में होने वाले दर्द की समस्या से आराम पा सकते हैं। वहीं आपको डाइट की स्पेशल करनी चाहिए ताकि ये दर्द को दूर करने में आपकी मदद करें। वहीं इम्युनिटी को भो स्ट्रांग बना के रखें।

Related posts

CISF के 2 जवानों की आपसी गोलीबारी में मौत

shipra saxena

आज है सावन का पहला सोमवार, पूरा महीना भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित, ऐसे करें पूजा

Rani Naqvi

LoC पर पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

Pradeep sharma