लाइफस्टाइल

‘अरेंज मैरिज’ करने से पहले जान ले ये बातें, हो सकती है परेशानी

'अरेंज मैरिज' करने से पहले जान ले ये बातें, हो सकती है परेशानी

नई दिल्ली। शादी चाहें लव मैरिज हो या अरेंज मेरिज दोनों में ही प्यार और विश्वास होना बहुत जरुरी होता है। किसी से भी शादी करने से पहले हमें तमाम चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है। कोई कहता है कि लव मेरिज अच्छी होती है तो कोई कहता है कि अरेंज मैरिज अच्छी होती है। आज हम उन लोगों को कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं कि जो लोग अरेंज मैरिज करना चाहते हैं।

'अरेंज मैरिज' करने से पहले जान ले ये बातें, हो सकती है परेशानी

शादी के लिए तैयार है?

सबसे पहली चीज आप जिससे शादी करने जा रहे हैं उसके बारें में आपका पता होना चाहिए कि वो क्या शादी के लिए तैयार है? सिर्फ पहली मुलाकात में ही नहीं बल्कि दो-तीन मुलाकात में भी उनसे यह सवाल जरूर पूछें। अगर आपको लगे कि वह घरवालों की मर्जी से शादी कर रहा है तो उनसे शादी का फैसला टाल दें। अगर हां तभी आपको शादी करनी चाहिए।

ईमानदार है?

किसी भी रिश्ते में ईमानदार होना बहुत जरुरी होता है। यह हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर उसके प्रति ईमानदार हो लेकिन इस बात का पता लगाना आसान काम नहीं है। इसलिए अपने होने वाले पार्टनर फाइनेंशियल स्टेटस, पसंद-नापसंद और उनके पुराने रिलेशनशिप से इस सच को जानने की कोशिश करें।

कम्फर्टेबल होना

आपको शादी करने से पहले इस बात पर भी ध्यान देने की जरुरत है कि वो आपके साथ कम्फर्टेबल है भी या नहीं। क्या उससे बात करते समय आप या वो असहज को महसूस नहीं कर रहा। शादी के बंधन में बंधने के लिए बहुत जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल फील करें। क्योंकि लैक आफ कम्युनिकेशन रिश्ते को खत्म करता है।

इमोशन की कद्र

जब भी आप किसी से शादी करते हो तो उसके बाद आपका सुख दुख सीधा उससे जुड़ जाता है तो आपको शादी से पहले ये जानना चाहिए कि क्या उसे आपके इमोशन की कद्र हैं भी या नहीं क्योकि अगर उसे इमोशन की कद्र नहीं होगी तो वो शादी के बाद भी आपके इमोशन की कद्र नहीं करेंगे।

Related posts

स्ट्रेस को करना है दूर तो अपनाएं ये योगासन, यकीन नहीं तो आजमा कर देख लें

mohini kushwaha

अब टूथब्रश सूंघ कर बताया किस को है कैंसर, हो रही नई तकनीक तैयार

Rani Naqvi

क्यों नींबू-पानी से घट जाता है वजन, जानने के लिए पढ़ें

Vijay Shrer