Breaking News featured बिज़नेस भारत खबर विशेष राज्य

यूपीए सत्ता में आई तो मिलेगी न्यूनतम आय की गारंटी, एक साल में कम से कम 72 हजार रूपए मिलेंगे

RahulGandhi यूपीए सत्ता में आई तो मिलेगी न्यूनतम आय की गारंटी, एक साल में कम से कम 72 हजार रूपए मिलेंगे

संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एक बड़ी घोषणा की है। लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा चुनावी वादा किया है। राहुल गांधी The minimum income guarantee scheme का वादा किया और कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे।

पांच साल तक मोदी सरकार में गरीब दुखी रहे, अब हम उन्हें न्याय देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हमने मनरेगा कमिट किया था और अब आय गारंटी देकर दिखा देंगे। हम गरीबी मिटा देंगे। अगर मिनिमन इनकम से कम आमदनी है तो यह आय बढ़ाने की कोशिश होगी। जिससे गरीबी से निकाला जा सकता है. यह सेकेंड फेज में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाल देगी। इस योजना को हम आगे लाकर दिखाएंगे। इस देश का झंडा है और प्रधानमंत्री की पॉलिटिक्स से दो हिंदुस्तानी झंडा है… एक अनिल अंबानी झंडा और दूसरा गरीबी के लिए।

-राहुल गांधी, कंाग्रेस अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव में तमाम वादों का दौर चल निकला है और इसी बीच राहुल गांधी ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे।

राहुल गांधी के वादे की अहम बातें:
72 हजार रुपये सालाना इनकम
20 फीसदी गरीबों को आय गारंटी का लाभ
5 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
25 करोड़ लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

अगर यूपीए सत्ता में आई तो इन्हें मिलेगा यह फायदा

न्यूनतम आय गारंटी योजना के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कहा, ” हम 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे। कांग्रेस गारंटी देती है कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72000 रुपये देगी. यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा।”

यह योजना चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी. ‘‘यह बहुत ही प्रभावशाली और सोची समझी योजना है. हमने योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श किया है।’ गांधी ने कहा कि पूरा आकलन कर लिया गया। सब कुछ तय कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इससे पांच करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

Related posts

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा लखनऊ, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

Shailendra Singh

विशेषज्ञों ने माना, 2019 के बाद भी भारत का नेतृत्व करेंगे पीएम मोदी

Rahul srivastava

पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 81वां संस्करण

Neetu Rajbhar