featured देश राज्य

देश में मुसलमान नहीं रहेंगे तो ये हिंदुत्व नहीं होगा- मोहन भागवत

देश में मुसलमान नहीं रहेंगे तो ये हिंदुत्व नहीं होगा- मोहन भागवत

नई दिल्ली:दिल्ली में आरएसएस के तीन दिन के ‘भविष्य का भारत’ कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है। कल दूसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम में तमाम मुद्दों पर संघ का रुख लोगों के सामने रखा। भागवत ने कहा आरएसएस का कोई प्रभाव सरकार पर नहीं है। इसके साथ ही मोहन भागवत ने इस कार्यक्रम में हिंदुत्व के असली मायने भी बताए। विज्ञान भवन में हो रहे आरएसएस के इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी पहुंचीं हैं।

 

mohan 1 देश में मुसलमान नहीं रहेंगे तो ये हिंदुत्व नहीं होगा- मोहन भागवत

 

 

ये भी पढें:

पीएम मोदी आज बीएचयू के एंफीथियेटर ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर महानायक की विकास गाथा से हुआ 4 साल की योजनाओं का उल्लेख : सुनील भराला

‘भविष्य का भारत’ कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने साफ किया कि इस देश में मुसलमान नहीं रहेंगे, तो ये हिंदुत्व नहीं होगा। भागवत ने कहा, ”हम कहते हैं कि हमारा हिंदू राष्‍ट्र है। हिंदू राष्‍ट्र है इसका मतलब इसमें मुसलमान नहीं चाहिए, ऐसा बिल्‍कुल नहीं होता। जिस दिन ये कहा जाएगा कि यहां मुस्लिम नहीं चाहिए, उस दिन वो हिंदुत्‍व नहीं रहेगा।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ”हिंदुत्व संघ का विचार है, संघ ने नही खोजा, देश में चलता आया विचार है। हिंदुत्व मूल्य समुच्चय का नाम है। विविधता में एकता। भारत एक स्वभाव का नाम है। हमारे लिए हिंदू आग्रह का विषय है। जो भारत, इंडिक, आर्य कहते हैं उनसे हमारा विरोध नहीं है। धर्म शब्द भारत की देन है।”

भागवत ने यह भी कहा कि, “‘हम राष्ट्रीय मुद्दों पर अपना विचार ज़रूर रखते हैं। जो शासन में हैं, वो चाहते हैं तो हमसे हमारा विचार पूछते हैं। अगर हम सक्षम हैं तो अपनी राय देते भी हैं, लेकिन हम अपनी तरफ से कुछ थोपते नहीं हैं। संघ ने जन्म से ही तय किया था कि राजनीति से उसका कोई लेना देना नहीं रहेगा।”

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
मोहन भागवत ने दिल्ली में संघ के कार्यक्रम में कांग्रेस की तारीफ कर सबको चौकाया

 

By: Ritu Raj

Related posts

न्यूड फोटोशूट का मामला , थाने में पेश हुए रणवीर सिंह, ढाई घंटे चली पूछताछ

Rahul

जौनपुरः सड़क ठीक न होने पर थाने को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Shailendra Singh

डिबेट में कादरी से बोले रिजवी- हिंदू लड़की ही क्यों बनती है मुस्लिम, प्यार तो दोनों तरफ से होता है

Trinath Mishra