featured यूपी

मांगे पूरी हुयी तो ठीक, नहीं तो आंदोलन के लिए रहे तैंयार : सीमा शुक्ला

मांगे पूरी हुयी नहीं तो आंदोलन

लखनऊ। राजधानी के एसजीपीजीआई में कैडर पुर्नगठन की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने बीते दिनों धरना प्रदर्शन किया था,जिसके बाद पीजीआई प्रशासन बैकफुट आया था और जल्द ही मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था,लेकिन पीजीआई प्रशासन की तरफ से हो रही देरी के बाद नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन रणनीत तैयार कर रहा है।

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने कहा है कि कैडर पुर्नगठन को लेकर जो आश्वासन पीजीआई प्रशासन और शासन की तरफ से मिले थे,उसमे अभी दस दिन का समय लगेगा,14 तारीख को दस दिन पूरे हो जायेंगे और कार्यकारिणी ने तय किया है कि यदि पीजाआई प्रशासन मांगे पूरी करता है तो ठीक,नहीं तो आगे की रणनीत तैयार की जायेगी।

Related posts

यूरोपीय संघ से हटने वाला पहला देश बना ब्रिटेन

bharatkhabar

आगामी डेढ़ सालों में 12000 स्कूली कमरों का निर्माण कराएगी दिल्ली सरकार

Ankit Tripathi

मिशन शक्ति अभियान: एलडीए आयोजित करेगा चित्रकला-क्राफ्ट प्रतियोगिता

Aditya Mishra