Breaking News featured राजस्थान राज्य

मतदाताओं से बोले बीजेपी प्रत्याशी, हिंदू हो तो बीजेपी को मुसलमान हो तो कांग्रेस को वोट दो

prachar मतदाताओं से बोले बीजेपी प्रत्याशी, हिंदू हो तो बीजेपी को मुसलमान हो तो कांग्रेस को वोट दो

अलवर। राजस्थान के अलवर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और राज्य के श्रम और नियोजन मंत्री डॉ. जसवंत यादव का एक विवादित वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें वो मतदाताओं से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर आप हिंदू हैं तो मुझे वोट दे और अगर मुसलमान हैं तो कांग्रेस के उम्मीदवार कर्ण सिंह को वोट करें। यहीं नहीं इस वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी के सामने ही आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। जसवंत यादव के सामने उनके समर्थक देवेंद्र यादव ने मंच से कहा कि आज जितनी भी गांड़ी नामांकन भरने के लिए लेकर आए हैं उसका किराया वे देंगे और किसी से घबराने की जरुरत नहीं है।

 

prachar मतदाताओं से बोले बीजेपी प्रत्याशी, हिंदू हो तो बीजेपी को मुसलमान हो तो कांग्रेस को वोट दो

दरअसल जसवंत यादव का टिकट फाइनल होने के बाद मंत्री ने बहरोड़ के करीब दर्जन भर गांव का दौरा किया। उसी दौरान दुघेडा गांव में मंत्री के प्रोग्राम को कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी को कवरेज करने से रोका गया, साथ ही कैमरा बंद करवा दिया गया, यह सब जसवंत यादव के इशारों पर हुआ जो की वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है। ढूंडारीया गांव में पहुंचे जसवंत यादव ने कहा कि मेवात के गांवों में गया था।

मेव समाज के लोगों ने कहा कि आपको वोट दे देंगे लेकिन बीजेपी को वोट नही देंगे। बीजेपी तो हिंदुओ की पार्टी है, तो उन्होंने कहा कि अगर आप हिंदू हो तो मुझे वोट देना, मुसलमान हो तो डॉक्टर करण सिंह को देना। इस वी़डियो के सामने आने के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग कर रही है जबकि मंत्री जी बचते फिर रहे हैं.

Related posts

राजधानी दिल्ली हुई फिर शर्मसार, डेढ़ साल की मासूम के साथ हुआ रेप

piyush shukla

नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, स्पेशल यात्रियों को मिलेगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं

Rani Naqvi

ई-कॉमर्स की मदद से ओडीओपी को बेहतर करेंगे: सिद्धार्थनाथ सिंह

sushil kumar