देश featured मनोरंजन

फिल्म इंडस्ट्री में रेप होता है तो रोजी रोटी मिलती है, अपने इस बयान पर सरोज खान ने मांगी माफी

saroj khan फिल्म इंडस्ट्री में रेप होता है तो रोजी रोटी मिलती है, अपने इस बयान पर सरोज खान ने मांगी माफी

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का एक बयान दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल कास्टिंग काउच को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा था कि ये तो बाबा आदम के जमाने से चलता चला आ रहा है कि कोई न कोई हर लड़की पर हाथ साफ करना चाहता है। हांलाकि सरोज ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है। सरोज से जब उनके बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का खेद है मैं माफी मांगती हूं। दरअसल दक्षिण भारत की एक स्ट्रगलर एक्ट्रेस श्री रेड्डी के बयान की वजह से भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर काफी बहस हो रही है।

saroj khan फिल्म इंडस्ट्री में रेप होता है तो रोजी रोटी मिलती है, अपने इस बयान पर सरोज खान ने मांगी माफी

बता दें कि एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने कास्टिंग काउच पर बात रखने के लिए सरोज की बात का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उनका इरादा सही है लेकिन बात कहने के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। सरोज ने कहा था कि लड़कियों पर हाथ साफ करना तो बाबा आदम के जमाने से चलता आ रहा है लेकिन फ‍िल्म इंडस्ट्री में लड़कियों की रेप करके उनको यूं नहीं छोड़ देते उनको रोजी रोटी भी देते हैं। इसलिए सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए। ये सारी चीजे लड़कियों पर निर्भर करती हैं कि आप क्या करना चाहती हैं। अगर आपके पास कला है तो आप वहां मत जाओ। अपनी कला साबित करने के लिए आपको खुद को इंडस्ट्री में बेचने की जरूरत नहीं है।

वहीं सरोज ने सरकार पर भी कमेंट किया और कहा कि सरकार में भी ऐसा होता है। सरकार के लोग भी ऐसा करते हैं। लेकिन लोग सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री के ही पीछे पड़े रहते हैं। सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री का नाम मत लो वो हमारा माई बाप है। बॉलीवुड में कास्ट‍िंग काउच पर लंबे समय से बहस जारी है। कई एक्ट्रेस ने भी इसे स्वीकारा है। रिचा ने तो एक इंटरव्यू के दौरान यह तक कहा था कि मैंने खुद कास्‍ट‍िंग काउच जैसी चीजें फेस की है। उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था। जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्‍होंने कहा अगर आप इस बात पर हामी भरते हैं कि मेरे नाम उजागर करने के बाद भी मुझे काम मिलेगा तो ऐसा करने के लिए तैयार हूं। मैं जानती हूं, इंडस्‍ट्री में इस तरह की कोई खास व्यवस्था नहीं है जिससे कि पीड़ित को सुरक्षा मिल सके।

Related posts

वृक्षारोपण के साथ लखनऊ की पहली महिला ने संयुक्ता भाटिया ने की मतदान की शुरुआत

Neetu Rajbhar

चुनाव के आखिरी चरण में राहुल-अखिलेश सहित शाह करेंगे रैली

shipra saxena

मायावती ने शिवपाल यादव पर कसा तंज, अखिलेश भी नहीं रोक पाए हंसी

mahesh yadav