Breaking News featured देश मध्यप्रदेश

नहीं पहना मास्क तो जाना होगा जेल, जुर्माना भी लगेगा!

mask नहीं पहना मास्क तो जाना होगा जेल, जुर्माना भी लगेगा!

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोग अभी भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे. जिसके बाद अब सरकार को सख्ती करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
उज्जैन में मास्क ना पहनने वालों को जेल भेजा जा रहा है. ऐसी कार्रवाई करने वाला उज्जैन, मध्यप्रदेश का पहला शहर बन गया है. उज्जैन में प्रशासन ने हर चौराहे पर चेक प्वाइंट लगाए हैं, जहां मास्क ना पहनने वालों को रोका जा रहा है. वहीं रिहाई से पहले लोगों को कोरोना गाइडलाइंस के पालन की शपथ दिलाई जाती है.

मध्यप्रदेश के उज्जैन में बढ़ती वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए मास्क नहीं पहनने वालों को जेल भेजने के साथ उनकी कोरोना की जांच की जाएगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों में करीब ढाई हजार लोगों को मास्क नहीं पहनने के कारण अस्थाई जेल भेजा गया और आज से अस्थाई जेल में कोरोना की जांच की जाएगी.

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 19 नवंबर से इस अभियान की शुरुआत की. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन शहर के सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि मास्क नहीं पहनने वालों को खुली जेल में 10 घंटे तक रखा जाए और जुर्माना अलग से लगाया जाएगा.

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1797 नए मामले सामने आए. नवंबर के महीने में ये एक ही दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,93,044 हो गए हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और लोगों की मौत हुई है. मध्यप्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,162 हो गई है.

Related posts

पटना में मोदी ने विपक्षियों को पाकिस्तान का समर्थक बताया, पढ़ें और क्या कहा मोदी ने

bharatkhabar

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हुए 31 के, उतार-चढ़ाव से भरा रहा करियर

lucknow bureua

Bharat Jodo Yatra In Haryana: हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन, नूंह से रवाना हुए राहुल गांधी

Rahul