हेल्थ

अगर पुरुष खाते हैं ज्यादा मीठा तो हो सकती है ये बीमारी

metha अगर पुरुष खाते हैं ज्यादा मीठा तो हो सकती है ये बीमारी

नई दिल्ली। मीठा खाना बहुत लोगों को पसंद होता है।अगर आप मीठे के शौकीन हैं तो ये खबर गौर करने वाली है। औरतों को अक्सर तीखा पसंद होता है और मर्दों के मीठा। अगर आप भी ज्यादा मीठा खाते हैं तो आपके लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

 

metha अगर पुरुष खाते हैं ज्यादा मीठा तो हो सकती है ये बीमारी

शोधकर्ताओं ने पाया कि चीनी के अधिक सेवन से पुरुषों में मानसिक विकार पैदा होने का खतरा बढ़ सकता है। चीनी की अधिकता वाले आहार और पेय पदार्थ स्वास्थ्य पर कई प्रकार के नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इसका बुरा असर ब्रेन पर पड़ता है, जिससे मानसिक विकार पैदा हो सकते हैं।

मानसिक विकार की समस्या और भी चीजों से हो सकती है, लेकिन शोध में ये बात सामने आई की ज्यादा चीनी वाले पदार्थ से पुरुषों को ज्यादा दिक्कत होती है। जो पुरुष प्रतिदिन 67 ग्राम से अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करते हैं तो उनमें मानसिक विकार बढ़ने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 4,575 नए केस, 145 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

छाया और अंतरा के जरिए होगा अब गर्भ निरोध

piyush shukla

राज्य स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक बनीं डॉ. अमिता उप्रेती, संभाला कार्यभार

Trinath Mishra