featured यूपी

Good News: सामान खो जाने पर नहीं जाना होगा थाने, UP Cop से मिलेगी मदद

Good News: सामान खो जाने पर नहीं जाना होगा थाने, UP Cop से मिलेगी मदद

लखनऊ: चोरी की घटना होने पर कई बार थाने जाना, शिकायत दर्ज करवाना कठिन हो जाता है। अब इस समस्या से निपटने के लिए नई टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। चोरी की शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

दर्ज होगी ऑनलाइन रिपोर्ट

अगर कोई भी सामान गिर जाता है या गायब हो जाता है तो इसके लिए जरूरी है कि रिपोर्ट दर्ज करवाया जाए। यही प्रक्रिया अब और आसान होने वाली है। बिना थाने गए ऑनलाइन ही रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकेगी। इसके लिए बस मोबाइल में एक एप डाउनलोड करना होगा।

UP Cop एप से मिलेगी सहायता

FIR दर्ज करवाने के लिए अब UP Cop एप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसका फायदा यह होगा कि कम समय में पुलिस तक शिकायत पहुंच जाएगी। इसके पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद अपनी शिकायत ऑवनलाइन दर्ज करवा सकेंगे। न पुलिस थाने जाने की जरूरत होगी, न लंबा इंतजार करना होगा।

कोरोना के बाद ऑनलाइन सुविधा पर जोर

कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन गतिविधियों में बहुत तेजी देखने को मिली। खाने से लेकर, पढ़ाई, खेलकूद सब कुछ ऑनलाइन ही हो गया है। इसी रास्ते पर अब यूपी ने भी चलने का फैसला लिया है। UP Cop एप का इस्तेमाल करके थाने में लगने वाली भीड़ को भी कम किया जा रहा है। हालांकि अभी इस सुविधा का इस्तेमाल छोटी वारदात या चोरी होने पर किया जा सकेगा। बड़ी घटना होने पर थाने जाना अनिवार्य होगा।

इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा

इस एप का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और जरूरी जानकारी उसमें उपलब्ध करवानी होगी। उसके बाद शिकायतकर्ता आसानी से पूरी घटना का समय, स्थान और पूरा विवरण यहां पर दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद वेरिफिकेशन कोड आएगा, इसके बाद अंतिम शिकायत कॉपी भी मिल जाएगी। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके चरित्र प्रमाण पत्र, किराएदार का सत्यापन भी किया जा सकेगा। किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को करने के लिए अनुमति भी UP Cop एप्लीकेशन के माध्यम से पुलिस विभाग से ली जा सके।

Related posts

यूपी बोर्ड रिजल्ट: शानदार रहा रिजल्ट, इंटर में 70.06 तो दसवीं में 80.07 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता

bharatkhabar

बुराड़ी के फांसीकांड का रहस्य सुलझाने के लिए अब होगा ये, सुलझेगा मोक्ष का राज

mohini kushwaha

ग्रामीण इलाकों के 6 करोड़ लोगों के लिए नया डिजिटल साक्षरता अभियान

bharatkhabar