featured बिहार

बिहार में लॉकडाउन में चूक से अगर कोरोना तीसरे चरण में पहुंचा तो उसे संभालना होगा मुश्किल 

बिहार 2 बिहार में लॉकडाउन में चूक से अगर कोरोना तीसरे चरण में पहुंचा तो उसे संभालना होगा मुश्किल 

पटना। बिहार में लॉकडाउन में चूक से यदि कोरोना तीसरे चरण यानी सामुदायिक संक्रमण में पहुंचा तो उसे संभालना मुश्किल होगा। प्रदेश में आवश्यक उपकरणों से लेकर चिकित्सक, नर्सो और पारा मेडिकल स्टाफ तक की घोर कमी है। सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी के अनुसार पटना में ही कुल मिलाकर 150 वेंटिलेटर और आइसोलेशन के लिए 1135 बेड हैं। 

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सामुदायिक संक्रमण होने पर यदि पटना में 50 हजार लोग भी कोरोना वायरस की चपेट में आते हैं तो 6 प्रतिशत के हिसाब से करीब 3000 लोगों को वेंटिलेटर या आइसीयू की जरूरत होगी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के बड़े नर्सिग होम से भी आपात स्थिति में सहयोग मांगा है लेकिन उन्हें मिलाकर भी वेंटिलेटर की संख्या करीब 250 ही हो रही है।

Related posts

सरकार ने हथियार बनाने वाली कंपनियों से तैयार रहने के लिए कहा

bharatkhabar

तीसरी लहर के करीब भारत, महाराष्ट्र में 18 हजार, दिल्ली में साढ़े 5 हजार के करीब मिले नए केस, जानिए अन्य राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar

मार्शल अर्जन सिंह की अंतिम विदाई पर दी गई 21 तोपों की सलामी

Rani Naqvi