featured बिज़नेस

सबकुछ ठीक रहा तो फिर से आम लोगों की लोन की ईएमआई कम हो सकती है: शक्‍तिकांत दास

download 5 सबकुछ ठीक रहा तो फिर से आम लोगों की लोन की ईएमआई कम हो सकती है: शक्‍तिकांत दास

नई दिल्ली। अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक बार फिर आम लोगों की लोन की ईएमआई कम हो सकती है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्‍तिकांत दास ने रेपो रेट में कटौती के संकेत दिए हैं। रेपो रेट कटौती को लेकर शक्‍तिकांत दास ने कहा, ‘आज हम देख रहे हैं कि कीमतें स्थिर हैं।  मुद्रास्फीति चार प्रतिशत से काफी नीचे है। हमें उम्मीद है कि अगले 12 महीनों तक मुद्रास्फीति नीचे बनी रहेगी। ऐसे में, विशेष रूप से ऐसे समय जबकि वृद्धि नरम पड़ गई है, नीतिगत दर में और कमी की कुछ गुंजाइश है।

हालांकि, उन्होंने चालू वित्त वर्ष की वृद्धि को लेकर रिजर्व बैंक के अनुमान के बारे में कुछ बोलने से मना किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में जो कुछ भी कहना है, 4 अक्टूबर को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के साथ ही सार्वजनिक किया जाएगा। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की 3 दिन की समीक्षा बैठक एक अक्टूबर को शुरू हो रही है। वहीं इस साल रिजर्व बैंक चार बार में अपनी नीतिगत दर ‘रेपो’ कुल मिलाकर 1.10 फीसदी घटा चुका है। 

बीते शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती का ऐलान किया गया। शक्‍तिकांत दास के मुताबिक सरकार के इस फैसले के बाद विदेशी निवेशक भारत की ओर रुख करेंगे। शक्‍तिकांत दास ने कहा, ‘यह बहुत साहसिक और सकारात्मक कदम है। जहां तक अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का सवाल है तो भारत में कॉरपोरेट टैक्‍स की दरें आसियान और एशिया के अन्य हिस्सों के उभरते बाजारों के मुकाबले बहुत आकर्षक हो गई हैं। मेरी राय में आज भारत प्रतिस्पर्धा के बीच बहुत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। इससे और अधिक निवेश आकर्षित होगा।

इसके साथ ही शक्‍तिकांत दास ने घरेलू निवेश के लिए भी सरकार के फैसले को बेहतर करार दिया। उन्‍होंने कहा कि कंपनियों के पास अब पूंजीगत निवेश बढ़ाने के लिए पहले से अधिक पैसा बचेगा। बचत होने पर कुछ कंपनियां निवेश बढ़ाएंगी और कुछ अपना कर्ज घटा सकती हैं। इससे उनकी ‘बैलेंसशीट’ सुधरेगी।

Related posts

T20 World Cup 2022: आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल, जानें कब और कहां देखे मैच

Rahul

पॉक्सो एक्ट पर बोले प्रधानमंत्री- ‘जा राक्षसी काम करेगा, उसे फांसी पर लटकाया जाएगा’

rituraj

80 वर्ष की उम्र में 60 वर्ष की कर्मचारी सेवा

Shailendra Singh