featured बिज़नेस

अब सफर में पहचान पत्र खो जाने पर न हो परेशान, रेलवे ने तैयार किया प्लान

01 अब सफर में पहचान पत्र खो जाने पर न हो परेशान, रेलवे ने तैयार किया प्लान

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर के दौरान पहचान पत्र खो जाने से यात्रियों के परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने सरकार के डिजिटल लॉकर की तरफ से जारी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करेगा। डिजिटल लॉकर सरकार की तरफ से संचालित क्लॉउड स्टोरेज सेवा है, जहां लोग अपने निश्चित दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं।

01 अब सफर में पहचान पत्र खो जाने पर न हो परेशान, रेलवे ने तैयार किया प्लान

बता दें कि रेलवे ने अपने सभी जोनल प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर को औपचारिक संदेश के जरिये डिजि लॉकर से सत्यापित दोनों दस्तावेजों (आधार और ड्राइविंग लाइसेंस) को यात्रियों के मान्य पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने को कहा है। आदेश में कहा गया है, ‘यदि यात्री अपने डिजि लॉकर अकाउंट में ‘इश्यूड सेक्शन’ में आधार या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाता है, तो इसे मान्य पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाएगा।

Related posts

Delhi: जेएनयू परिसर में एमसीए की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी छात्र गिरफ्तार

Rahul

जेईई मेन-2016 में दिल्ली के दीपांशु जिंदल ने किया टॉप

bharatkhabar

हमारे कार्यकाल में कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा: शाह

Rahul srivastava