देश बिज़नेस भारत खबर विशेष राज्य

आइडिया लिमिटेड एक दिसंबर से टैरिफ दरों में बढ़ोतरी

idea आइडिया लिमिटेड एक दिसंबर से टैरिफ दरों में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। गलाकट प्रतिस्पर्धा और नई नीतियों के अनुरूप बकाये लाइसेंस शुल्क भुगतान के अदालती आदेश के कारण चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 51 हजार करोड़ रुपए का घाटा उठाने वाली दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एक दिसंबर से टैरिफ दरों में बढोतरी करने की घोषणा की है।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करते हुये वह अपने टैरिफ में एक दिसंबर से समुचित बढोतरी करेगी। उसने कहा कि पूरी दुनिया में भारत में मोबाइल डाटा सबसे सस्ता है और मोबाइल डाटा सेवाओं की मांग में तेजी का रूख बना हुआ है।

कंपनी ने कहा कि मार्च 2020 तक देश की 100 करोड़ आबादी को 4 जी सेवायें उपलब्ध कराने के लिए क्षमता और कवरेज दायरें में तेजी से बढोतरी की जा रही है। कंपनी को देश में सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम फूटप्रिंट है और नेटवर्क एकीकरण कर इसमें तेजी लायी जा रही है। वह देशवासियों को डिजिटल सेवायें देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

Share Market Today: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में जबरदस्त बढ़त

Rahul

महाराष्ट्र सूचना विभाग के अधिकारियों का उत्तराखण्ड में स्टडी टूर, पढ़ें मुख्य बातें

mohini kushwaha

विवादों में फंसी फिल्म ‘लक्ष्मी’ ने तोड़ा अब तक का व्यूवाशिप का रिकॉर्ड, जानें किससे आगे निकली

Trinath Mishra