बिज़नेस

आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया का जल्द हो सकता है मर्जर

vodafone idea आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया का जल्द हो सकता है मर्जर

नई दिल्ली/ मुंबई। वोडाफोन समूह ने इस बात की पुष्टि की है कि वोडाफोन इंडिया को भारत के आदित्य बिड़ला समूह की टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेलुलर में मिलाए जाने को लेकर बातचीत चल रही है। मतलब आइडिया सेलुलर आने वाले समय में वोडाफोन इंडिया को खरीद सकता है। वोडाफोन इंडिया अंर्तराष्ट्रीय टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन समूह की भारतीय शाखा है।

vodafone idea आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया का जल्द हो सकता है मर्जर

सोमवार को वोडाफोन समूह ने बयान जारी करते हुए बताया कि वोडाफोन इंडिया को भारतीय टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेलुलर के साथ मिलाए जाने को लेकर सौदे पर बात हो रही है। फिलहाल ये सिर्फ बातचीत के लेवल पर ही है। इस डील में इंडस टॉवर में वोडाफोन के 42 फीसदी शेयर शामिल नहीं होंगे। फिलहाल इस सौदे की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। आइडिया सेलुलर कितने में वोडाफोन इंडिया को खरीदेगा, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही ये सौदा कब होगा, इसे लेकर भी वोडाफोन समूह ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।

टेलिकॉम सेक्टर के जानकारों के मुताबिक यदि आइडिया सेलुलर आने वाले समय में वोडाफोन इंडिया को खरीदता है, तो आदित्य बिड़ला समूह की ये टेलिकॉम कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी और इसका सीधा असर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की हालिया लॉन्च टेलिकॉम सेवा ‘जीओ’ पर होगा। यदि सौदा होता है, तो आइडिया सेलुलर भारतीय टेलिकॉम बाजार के कुल कारोबार के 43 फीसदी पर कब्जा कर लेगी। साथ ही भारत के कुल मोबाइल उपभोक्ताओं में से 40 फीसदी आइडिया सेलुलर के पास होंगे।

Related posts

Amazon Prime Day 2022 : iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Pro पर भारी छूट, जानें क्या क्या मिल रहें हैं ऑफर

Rahul

एयरहोस्टेस ने कंपनी पर कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने का लगाया आरोप, पैड भी हटवाया

rituraj

कोल इंडिया की तीसरी तिमाही में मुनाफा 13 फीसदी कम!

kumari ashu