देश

पुलिस का एक और बाबा पर शिकंजा, 30 लाख की ठगी में इच्छाधारी बाबा गिरफ्तार

ichadhari baba, running, sex racket, south delhi, arrest

नई दिल्ली। पुलिस ने जैसे बाबाओं की पोल खोलने का बीड़ा उठा लिया है। पुलिस ने एक और बाबा को अपने शिकंजे में लिया है। पुलिस ने इच्छाधारी बाबा स्वामी भीमानंद महाराज को उसकी महिला साथी के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल बाबा भीमानंद सेक्स रैकेट चलाने के आरोप से चर्चा में आया था। साल 2010 में भी इच्छाधारी बाबा को गिरफ्तार किया गया था। इच्छाधारी बाबा संत के नाम से मशहूर था। जिसे अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर अमर कॉलोनी को थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि भीमानंद महाराज यूपी के चित्रकुट के चमरौहा गांव का रहने वाला है। बाबा पर सेक्स रैकेट चलाने जैसे संगीन आरोप लगे हैं।

ichadhari baba, running, sex racket, south delhi, arrest
ichadhari baba arrest

बता दें कि बाबा इस बार एक महिला को झांसा देकर उससे 30 लाख ठगने के जुर्म में गिरफ्तार कि गया है। दिल्ली के रोहिणी में रहने वाली ऋितु का कहना है कि बाबा ने उसे आईआरसीटीसी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इतना ही नहीं उसने उसके भाई सहित कई लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा है। बाबा ने अपने काले कारनोमों को छूपाने के लिए दिल्ली के बदरपुर मंदिर में अपना एक सांई मंदिर बनवाया। बाबा लोगों को फंसाने के लिए खुद को सांई राम का अवतार बताता था। बाबा भीमानंद का असली नाम शिवमूरत द्विवेदी है।

शिवमुरत 1988 में दिल्ली आया था। और नेहरू प्लेस में एक पांच सितारा हॉटल में गार्ड की नौकरी करता था। उसके बाद वो लाजपत नगर के एक मसाज पार्लर में काम करने लगा। इसी दौरान वो सेक्स रैकेट चलाने के मामले में पकड़ा गया और उसे जेल भेजा गया। जेल से बाहर आने के बाद बाबा ने अपना नाम और हूलिया दोनों बदल दिए। बाबा को फरवरी 2010 में जब दो एयरहोस्टेस समेत आठ लोगों को सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया तो यह खुलासा हुआ कि इसका मास्टमाइंड 40 वर्षीय शिवमूरत द्विवेदी है, जिसे दुनिया इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज चित्रकूट वाले के नाम से जानती है।

Related posts

पत्थरबाजों ने की पर्यटक की हत्या, महबूबा-उमर ने बताया शर्मनाक हरकत

lucknow bureua

आरटीआई से हुआ खुलासा, नोटबंदी के लिए आरबीआई ने की थी सिफारिश

Rahul srivastava

गुड़िया हत्याकांड: 2 हफ्तों में स्टेटस रिपोर्ट जमा करे CBI- HC

Pradeep sharma