ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप के 44 दिनों के बाद रविवार यानी 19 नवंबर को महामुकाबला होने जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें :-
Dry Day In Delhi: छठ पूजा को लेकर 19 नवंबर को दिल्ली में ड्राई डे घोषित, शराब की दुकानें रहेंगी बंद
फाइनल मैच में कई कलाकार करेंगे परफॉर्म
आई सीसी विश्व कप के फाइनल मैच में कई कलाकार परफॉर्म करेंगे, जिसमें दिग्गज सिंगर प्रीतम, जोनिता, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करेंगे। इनके साथ बॉलीवुड सितारे अनुष्का शर्मा, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन, सुनिल सेठ्ठी, केएल राहुल की पत्नी आथिया सेठ्ठी, शाहरुख खान, आमिर खान, सोहेल खान, रणवीर सिंह, दीपिका पाडुकोण, कटरीना कैफ समेत बॉलीवुड के कई सुपरस्टार नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते हैं।
It doesn’t get any bigger than this 👌👌
The ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Final is filled with stellar performances and an experience of a lifetime 🏟️👏#CWC23 pic.twitter.com/nSoIxDwXek
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
फाइनल मैच देखने पहुंच सकते हैं पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मैदान पर पहुंच सकते हैं। उधर, कपिल देव, एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर, अमित शाह, जय शाह, रॉजर बिन्नी, हार्दिक पांड्या, राजीव शुक्ला के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास, रिलांयस इंड्रस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी भी मैच देखने आ सकते हैं।