featured खेल

T20 World Cup: BCCI का बड़ा फैसला, UAE में होगा T-20 वर्ल्ड कप

T 20 T20 World Cup: BCCI का बड़ा फैसला, UAE में होगा T-20 वर्ल्ड कप

अक्टूबर-नवंबर में देश में होने वाले T20 वर्ल्ड कप का आयोजन अब UAE में होगा। BCCI के सेक्रेट्री जय शाह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हम आज ICC को इसकी जानकारी देंगे। वहीं तारीखों का एलान ICC करेगी।

BCCI को दिया था 4 हफ्तों का समय

देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए BCCI ने ये अंतिम फैसला लिया है। ICC को आंतरिक रूप से इसकी तैयारी शुरू करने की सूचना दे दी गई थी। बता दें ICC ने इस महीने BCCI को ये फैसला करने के लिए 4 हफ्तों का समय दिया था। जिसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया।

ओमान भी करेगा मेजबानी

वहीं UAE के साथ अब ओमान को भी मेजबान देश के तौर पर जोड़ा जाएगा। जिसके तहत T20 वर्ल्ड कप के मैच UAE के 3 शहरों आबूधाबी, दुबई और शारजाह और ओमान की राजधानी मस्कट में मैच होंगे। बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में इस बार 16 टीमें खेलेंगी, जिसमें ओमान भी शामिल है।

बताया गया है कि ओमान को खासतौर पर वर्ल्ड कप के पहले दौर के मैचों के लिए मेजबान के तौर पर रखा गया है। ताकि IPL के बाकी बचे 31 मैच के आयोजन के बाद UAE के तीनों मैदान को तरोताजा होने के लिए समय मिल सके। पहले हफ्ते के मुकाबले ओमान में खेले जा सकते हैं।

Related posts

सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, 82 साल में ली अंतिम सांस

Rahul

….आज हेजल के हो जाएंगे युवराज

shipra saxena

शादी के बाद सामने आई रुबीना दिलैक की फोटो, लगा रही है झाडू, कैंसिल हुआ हनीमून

mohini kushwaha