featured खेल देश

मैंच से पहले बोले शिखर धवन कहा, बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे

shikhar dhawan 2 मैंच से पहले बोले शिखर धवन कहा, बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे

नई दिल्ली : भारतीय उपकप्तान और ओपनर शिखर धवन ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के होने वाले खिताबी मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश को लेकर आज कहा कि टीम बांग्लादेश को पूरी गंभीरता से लेगी। फाइनल की पूर्व संध्या पर शिखर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”बंगलादेश ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और जिस तरह उसने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित किया उसे देखते हुए हमें अपना शत प्रतिशत करना होगा। हम इस टीम को हल्के में नहीं ले सकते।”

shikhar dhawan 2 मैंच से पहले बोले शिखर धवन कहा, बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे

सुपर फोर में भारत से हार चुका है बांग्लादेश 

भारत ने सुपर फोर में बंगलादेश को सात विकेट से हराया था और अब इसी टीम से उसका फाइनल में मुकाबला है। शिखर ने खिताब जीतने की उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा, ”हम फाइनल जीतने जा रहे हैं लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि बंगलादेश एक अच्छी टीम है और अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही वह फाइनल में पहुंची है। बंगलादेश पिछले 18 साल से क्रिकेट खेल रहा है और वह जानते हैं कि ऐसे मैचों में कैसा प्रदर्शन किया जाता है।”

……इस बात को बंगलादेश ने साबित किया है

भारतीय ओपनर ने कहा, ”बंगलादेश अपनी जमीन पर एक मजबूत टीम है और उसे हराना आसान नहीं होता। यह टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना जानती है और इसके खेल की आपको सराहना करनी होगी। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि बंगलादेश अप्रत्याशित रूप से फाइनल में पहुंचा है। वह संतुलित टीम है और कोई भी टीम कागजों पर नहीं बल्कि मैदान पर अच्छी होती है और इस बात को बंगलादेश ने साबित किया है।”

बांग्लादेश के खिलाफ रणनीति को लेकर शिखर ने कहा, ”साफ है कि हमें शुरूआत से ही विकेट निकालने होंगे, उनपर मध्य ओवरों में दबाव बनाना होगा और इसके लिए हमारे दोनों कलाई स्पिनरों की प्रमुख भूमिका रहेगी जिनकी गुगली पढऩा किसी के लिये भी आसान नहीं होता है।”

Related posts

बुंदेलखंडः महिलाओं के दंगल में पुरुषों की नो एंट्री, अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुई ये परंपरा

Shailendra Singh

हरियाणा के मंत्री का विवादित बयान, कहा- गांधी की वजह से नहीं मिली आजादी

Breaking News

केजरीवाल हुए खफा, बोले साध्वी प्रज्ञा को टिकट देकर भाजपा ने दिखाया अपना असली रंग

bharatkhabar