राजस्थान

मंत्री नंदलाल मीना : मैंने खुद को सरकार में गिरवी नहीं रखा

meena मंत्री नंदलाल मीना : मैंने खुद को सरकार में गिरवी नहीं रखा

राजस्थान। प्रदेश के जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीना ने बयान दिया था कि प्रदेश में अलग से आदिवासी स्टेट बनाया जाना चाहिए  वो अपने इस बयान को लेकर काफी सख्त दिख रहे हैं। उनका या बयान काफी असमंजस वाला है क्योंकि वो खुद बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

meena

पत्रकारों से बात करते हुए मीना ने कहा कि मै सरकार का हिस्सा बन गया इसका ये मतलब नहीं की मैने खुद को सरकार में गिरवी नहीं रख दिया। एसटी की सभी जातियों के लिए अलग से आदिवासी राज्य बनना चाहिए। समानता के मंच पर वार करते हुए मीना ने कहा कि सिर्फ भील प्रदेश बनाया जाना सही नहीं है। बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री पिछले काफी समय से इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं। मंत्री पद की परवाह न करते हुए सरकार के खिलाफ बोलने का काम किया है और आदिवासी राज्य की मांग को अपना समर्थन दे रहे हैं।

नंदलाल अपने बयानों से प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर की सियासत के साथ-साथ प्रदेश में एक अलग सी मुहिम चला दी है जिसके किस हद तक सही और अनुचित होने के बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा।

 

Related posts

वसुंधरा सरकार ने बांटी भगवा साइकिलें, कांग्रेस ने जताई नाराजगी

Ankit Tripathi

18 नवम्बर से होगा उदयपुर में लेक फेस्टिवल

piyush shukla

अधिकारी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से सेंड स्टोन से भरा ट्रक किया जब्त

Trinath Mishra