Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

मोदी जी को जीत की हार्दिक बधाई मुझे अपनी हार स्वीकार है : राहुल गाँधी

Rahul modi मोदी जी को जीत की हार्दिक बधाई मुझे अपनी हार स्वीकार है : राहुल गाँधी

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी परिणाम घोषित होने में कुछ ही समय रह गया है इस बीच चुनावी पोल के आंकडों के मुताबिक देश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है। गठबंधन व अन्य दल कुछ ही चुनिन्दा सीटों पर अपना डेरा जमाए हुए हैं।

इसी बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की बधाई दी और कहा जनता स्वंय मालिक है और मालिक ने अपने आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरी जान लगाकर मेहनत की है, मैं उनका धन्यवाद देता हूं।

नतीजों का कहना देश में फिर एक बार मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे अब साफ हैं, देश में नरेंद्र मोदी एक बार फिर सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी और इसके साथ ही उन्होंने अमेठी में अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।

उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफा देने की पेशकश की। हालांकि, अभी सोनिया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने समझाया कि ये सब बातें पार्टी फोरम में रखनी चाहिए, जिसके बाद राहुल गांधी रुके। बता दें कि चुनाव नतीजों पर मंथन को अगले एक हफ्ते में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है, जिसमें राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।

नतीजों से पहले राहुल ने मानी हार

नतीजों के बाद राहुल ने लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज स्मृति जी अमेठी में जीती हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। खास बात ये है कि अभी तक अमेठी के नतीजे सामने नहीं आए हैं, लेकिन राहुल ने पहले ही हार मान ली है। बता दें कि अमेठी में अभी स्मृति ईरानी 33 हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं. स्मृति को अभी तक 286504 तो वहीं राहुल गांधी को 253503 वोट मिले हैं। गौरतलब है कि ये एक लंबे समय के बाद होगा जब अमेठी से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव हारेगा। राहुल गांधी भी 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं।

Related posts

शारीरिक संबंध बनाने को लेकर महिलाओं में कम रुचि का क्या है कारण?

Neetu Rajbhar

एएमयू से 48 घंटे में नहीं उतरी जिन्ना की तस्वीर तो वाहिनी कार्यकर्ता तस्वीर उतारेंगे

Rani Naqvi

सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया बड़ा बयान, कहा राहुल गांधी लेते हैं ड्रग्स डोप टेस्ट में हो जाएंगे फेल

mohini kushwaha