featured देश राज्य

मैंने और प्रियंका ने अपने पिता के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है: राहुल गांधी

gandhi family 00000 मैंने और प्रियंका ने अपने पिता के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है: राहुल गांधी

कुआलालंपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है। राहुल ने यह बातें सिंगापुर में एक बातचीत सत्र के दौरान कहीं। राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का आरोप श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे पर लगा था। तब प्रभाकरन लिट्टे चीफ था। राजीव की हत्या 1991 में हुई थी।

gandhi family 00000 मैंने और प्रियंका ने अपने पिता के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है: राहुल गांधी

बता दें कि राहुल ने अपने पिता के हत्यारों को माफ करने के सवाल पर कहा कि हम कई सालों तक बहुत परेशान और दुखी रहे. हम बहुत गुस्सा भी थे, लेकिन फिर हमने किसी तरह असल में पूरी तरह से उन्हें माफ कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि जब आप यह महसूस करते हैं कि यह विचारों के टकराव के नतीजे में हुई घटनाएं थी तो आपको चीजें समझ में आती हैं। राहुल ने कहा कि जब उन्होंने टीवी पर प्रभाकरन की लाश देखी तो उनके मन में दो तरह के विचार आए। ‘पहला- इस आदमी के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया. दूसरा- मुझे उसके बच्चों पर दया आई, सहानुभूति हुई।

वहीं राहुल ने कहा कि उन्होंने और उनकी बहन ने यह झेला है, हिंसा देखी है, इसलिए वे किसी भी सूरत में हिंसा को पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों भाई-बहन किसी से नफरत नहीं कर पाते हैं। हम सबको पता था कि पापा और दादी की जान जा सकती है। अगर आप राजनीति में गलत ताकतों से टकराते हैं, किसी चीज के लिए खड़े होते हैं तो आपकी मौत तय है। यह साफ है।

साथ ही राहुल का कहना है कि राजनीति में कुछ ताकतें नजर नहीं आती हैं। ये ताकतें काफी बड़ी होती हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं। लेकिन आपको नजर नहीं आतीं। उन्होंने कहा कि मेरी दादी ने पहले कह दिया था कि उनकी मौत होने वाली है. मेरे पापा को मैंने कहा था उनकी जान जा सकती है।

Related posts

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने गांधी और नेहरू पर दिए गए बयान को लेकर मांगी माफी

rituraj

यूपी डिफेंस कॉरिडोर का जल्द होगा शिलान्यास, जानिए क्या है पूरा प्लान

Aditya Mishra

गोरखपुर: एंटी करप्शन टीम का बड़ा कारनामा, औषधि विभाग के लिपिक को घूस लेते पकड़ा

Aditya Mishra