featured देश

तीन साल की बच्ची को ऐसा क्या हुआ कि पिता ने मांगी पीएम मोदी से मदद

Yogi 32 तीन साल की बच्ची को ऐसा क्या हुआ कि पिता ने मांगी पीएम मोदी से मदद

नई दिल्ली। हैदराबाद की रहने वाली तीन साल की बच्ची अहाना खून के आंसू रोती है। आपने अभी तक ऐसी ही कहावत सुनी होगी लेकिन सोचिए उस बच्ची पर क्या गुजरती होगी जब वो बच्ची खून के आंसू रोती होगी। इस बीमारी के चलते माता पिता और डॉक्टर बहुत डरे हुए है डॉक्टर का कहना है कि इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया है लेकिन इसके स्थायी इलाज के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है।

Yogi 32 तीन साल की बच्ची को ऐसा क्या हुआ कि पिता ने मांगी पीएम मोदी से मदद
डॉक्टर सिरीषा का कहना है कि यह हेमैटोड्रोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी हो सकती है इस बीमारी में पसीने या आंसू खून में मिक्स हो जाता है उनका कहना है कि इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया हैं।

अहाना के पिता मोहम्मद अफजल का कहना है कि जब मैं भी स्थायी इलाज के लिए डॉक्टरों से पूछता हुं तो उनका जवाब नहीं है वो इस पर कोइ सही जवाब नहीं दे रहे है उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री के सी राव और मोदी जी की मदद के लिए अनुरोध करता हूं।

बच्ची के पिता का कहना हैं कि अहाना को सप्ताह में चार से पांच बार इस समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही वो बेहोश भी हो जाती हैं और उसे दौरे भी पड़ते हैं।

Related posts

एयरलाइन बुकिंग और पेट्रोल पंप पर कल तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

shipra saxena

राजधानी दिल्ली को जहरीली स्मॉग से निजात दिलाएगी ये एंटी स्मॉग गन

Breaking News

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में तीन चर्चो पर हाल में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की

Rani Naqvi