featured देश राज्य

भारत आई खास मेहमान ट्रंप की बेटी, निजाम के दौर के इस होटल में करेंगे पीएम के साथ डिनर

hyderabad

हैदराबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी भारत खास मेहमान बनकर आई। डोनाल्ड की बेटी मंगलवार को पीएम मोदी के साथ खास डिनर करेंगी। यह डिनर हैदराबाद के पुराने इलाके के ताज फलकनुमा पैलेस होटल में होगा। जिस टैबल पर बैठकर पीएम मोदी और डोनाल्ड की बेटी डिनर करेंगे वो टैबल मिजान के जमाने की है। इस खास डिनर में इवांका के साथ और भी सौ मेहमान शामिल होंगे।

hyderabad
hyderabad

वहीं वैश्विक उद्दमिता शिखर सम्मेलन यानी कि ग्लोबल इंटरप्रिन्युरशिप समिट (जीईएस) की मेजबानी हैदराबाद कर रहा है और इसके लिए उसने काफी तैयारियां भी की है। सम्मेलन के लिए शहर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। मंगलवार को पीएम मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अमेरिका सलाहकार डोनाल्ड की बेटी इवांका अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।

बता दें कि जिस टैबल पर इवांका और पीएम मोदी डिनर करेंगे उसकी खास बात है कि उस टैबल पर एक साथ 101 मेहमान बैठ सकते हैं। वहीं होटल के लोन में करीब 2000 मेहमानों के लिए अलग से डिनर की व्यवस्था की गई है। एक अधिकारी का कहना है कि कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने शहर के सौंदर्यीकरण और शिखर सम्मेलन की व्यवस्था के लिए धन आवंटिन किया। जीईएस के एजेंडा के मुताबिक मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सम्मेलन की मुख्य वक्ताओं में शिमला है।

साथ ही पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) और अमेरिकी खुफिया सेवा के अधिकारियों ने हैदराबाद का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने बताया कि सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10,400 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

Related posts

आज 63 अस्पतालों में 5357 लाभर्थियों ने कराया कोरोना टीकाकरण

sushil kumar

बजट में अरुण जेटली ने शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित किए बड़े ऐलान

shipra saxena

राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार होंगी यूपीए की उम्मीदवार

piyush shukla