Breaking News featured देश यूपी राज्य

Hyderabad Rain : बारिश के कहर से जलमग्न हुए शहर, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

Hyderabad Rain
  • भारत खबर || नई दिल्ली 

अचानक मौसम में बड़ी परिवर्तन के ताबड़तोड़ बारिश ने देश के कई हिस्सों में अपना कहर ढा दिया है। बताते चले कि कर्नाटक में भी जबरदस्त बारिश हो रही है। जिसके कारण वहां पर बाढ़ की संभावना बन गई है। चारों तरफ के इलाके जलमग्न हो चुके हैं। और इसी के साथ साथ वहां पर रहने वाले स्थानीय लोग बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं।
बताते चले कि सड़कों पर पानी किस कदर भर गया है कि यातायात के अधिकतर वाहन  बहने लगे हैं।  इसी के साथ हैदराबाद के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ हुई बारिश ने अपना कहर दिखाया। बताते चलें कि इस बारिश के चलते तारा इलाका जलमग्न हो गया और  लगभग 11 लोगों की मौत हुई।

Hyderabad Rain

बताते चलें कि इस तेज बारिश के कारण चारों तरफ पानी पानी भर गया और  मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने से 9  लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक इस तेज बारिश के चलते  कारी सड़कों पर जलभराव  हो गया और जो कुछ निचले इलाके थे वह पूरी तरह से जलमग्न भी हाे गये। 

Hyderabad rain

सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इन 11 लोगों की बेहद दर्दनाक मौत हुई। जिसने प्रदेश सरकार के सभी दावों को उजागर कर के रख दिया है।  बताते चलें कि  हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने से  लगभग 9 लोगों की दर्दनाक मौत हुई।  उनका  यह भी कहना था कि  जो लोग उस बाउंड्री के नीचे दबकर  घायल हो गए थे मैंने उन्हें  बाहर निकाला और शाहाबाद में फंसे बस यात्रियों को लिफ्ट देकर उनकी सहायता की।

 Hyderabad Rain

बताते चलें कि तेलगाना में भी कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है। वहां पर कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है । जिसमें एक और घटना सामने आई है बताते चले कि 40 वर्षीय महिला व उसके साथ 15 वर्षीय बेटी दोनों की घर की छत गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई और वहां का सारा इलाका इस समय जलमग्न हो गया है जहां लोगों का रहना और गुजर-बसर करना भी  दुश्वार हो चुका है। 

Hyderabad Rain

 

Related posts

बड़े पर्दे पर फिर साथ दिखाई देगा देओल परिवार, जल्द रीलीज होगी ‘अपने 2’

Trinath Mishra

बोर्ड ने मौलाना नदवी को किया निष्काशित, नदवी बोले बोर्ड जिद पर चल रहा

Vijay Shrer

तेलंगाना सीएम ने तिरुमाला तिरुपति में दान किए 5 करोड़ के जूलरी

Rahul srivastava