देश

संक्रांति उत्सवों पर होने वाले मुर्गा लड़ाई पर पूर्ण रोकः हाईकोर्ट

Cock fight संक्रांति उत्सवों पर होने वाले मुर्गा लड़ाई पर पूर्ण रोकः हाईकोर्ट

हैदराबाद। हैदराबाद उच्च न्यायालय ने आज अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में संक्रांति उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले मुर्गा लड़ाई पर प्रतिबंध लगाया जाए। आपको बता दें कि इससे पहले भी कोर्ट ने इसको रोकने को लेकर आदेश दिया था जिसे आज सुनवाई के दौरान फिर से कायम रखा गया हैं। दोनों तेलेगू राज्यों के लिए समान उच्च न्यायालय ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, ह्यूमेन सोसायटी इंटरनेशनलःइंडिया, पीपुल फॉर एनिमल और अन्य संगठनों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।cock-fight

याचिकार्ताओं ने अदालत के संज्ञान में लाया कि इस प्रथा पर रोक और पूर्व में दिए अदालत के आदेशों का उल्लंघन करते हुए हर साल संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को मुर्गो की लड़ाई का आयोजन होता है। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य ह्यूमेन सोसायटी इंटरनेशनल (एचएसआई भारत के प्रबंध निदेशक एन.जी. जयसिम्हा ने अदालत के आदेश का स्वागत किया है।

एचएसआई भारत के सरकारी मामलों की संपर्क अधिकारी और इस मामले की याचिकाकर्ता गौरी मौलेखी ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार अदालत के आदेश को कड़ाई से लागू करेगी और मुर्गो की लड़ाई आयोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Related posts

आइडिया लिमिटेड एक दिसंबर से टैरिफ दरों में बढ़ोतरी

Trinath Mishra

Telangana Paper Leak: तेलंगाना में 10वीं कक्षा का पेपर लीक, 3 अधिकारी किए सस्पेंड

Rahul

इस दिन होगा राष्ट्रपति का चुनाव, 24 जुलाई को खत्म हो रहा राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल

Rahul