featured Breaking News खेल

आईपीएल 10ः राशिद खान ने हैदराबाद को दिलाई सीरीज में एक और जीत

125 आईपीएल 10ः राशिद खान ने हैदराबाद को दिलाई सीरीज में एक और जीत

हैदराबाद। अफगान खिलाड़ी राशिद खान (19 रन पर तीन विकेट) के नेतृत्व में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी और डेविड वार्नर की कप्तानी पारी (नाबाद 76) की बदौलत गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को गुजरात लॉयन्स को 9 विकेट से हरा दिया। गुजरात द्वारा दिये गये 135 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 15.3 ओवरों में 140 रन बनाकर हासिल कर लिया। हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। हैदराबाद की तरफ से एकमात्र विकेट शिखर धवन का गिरा। शिखर धवन 09 रन बनाकर प्रवीण कुमार का शिकार बने। प्रवीण कुमार की गेंद पर शिखर मैकुलम को कैच थमा पवेलियन लौटे। कप्तान वार्नर ने नाबाद 76 और हेनरिक्स 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

125 आईपीएल 10ः राशिद खान ने हैदराबाद को दिलाई सीरीज में एक और जीत

इससे पहले हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अफगानिस्तान के राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के इस फैसले को सही साबित किया। गुजरात ने अपने शुरुआती चार विकेट केवल 57 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक (30) और ड्वेन स्मिथ (37) ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ मैकुलम (05) को अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शिखर धवन ने जबरदस्त कैच लेकर जेसन रॉय (31) को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके अगले ही ओवर में राशिद खान ने अपनी फिरकी के जाल में एरॉन फिंच (03) को फंसाकर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद राशिद खान ने अपने तीसरे ओवर में गुजरात के कप्तान सुरेश रैना (05) को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना तीसरा शिकार किया। खतरनाक हो रहेे ड्वेन स्मिथ (37) भी भुवनेश्वर की गेंद पर कैच दे बैठे और गुजरात को लगा पांचवां झटका। इसके अगले ही ओवर में दिनेश कार्तिक (30) नेहरा की गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा को कैच थमा गए। एक गेंद बाद ही धवल कुलकर्णी भी रन आउट हो गए।

 

Related posts

आखिर क्यों पाकिस्तान भारत को मानता है सबसे बड़ा खतरा

bharatkhabar

शारदा चिट फंड घोटाला: आरोपी मनोरंजना सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Rahul srivastava

स्वतंत्रता दिवस पर जीओ लेकर आये यूजर्स के लिए धांसू प्लान..

Rozy Ali