दुनिया

2014 में हुई पति की मौत, अब दिया बेटी को जन्म

महिला 83 2014 में हुई पति की मौत, अब दिया बेटी को जन्म

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में ऑफिसर वेंजियन लियू की मृत्यु दिसंबर 2014 में तब हो गई थी जब वह अपने साथी अधिकारी राफेल रामोस के साथ कार में घुम रहे थे तो घात लगाकर किए गए एक हमले में इन दोनों अधिकारियों की मौत हो गई थी लियू की पत्नी पेई जिया चेन ने अब एक लड़की को जन्म दिया है।

महिला 83 2014 में हुई पति की मौत, अब दिया बेटी को जन्म
Liu chain

लियू का जाना चेन के लिए बड़ा धक्का है लियू उसके लियू सिर्फ पति ही नहीं बेस्ट फ्रेंड और हीरो भी थे इलिए चेन को हमेशा ऐसा लगता था कि लियू उसके साथ ही है उन्होंने कहा लियू सिर्फ 32 साल के थे जव वो हमें छोड़कर चले गए लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि वह हमारे साथ ही है।

शायद ये चेन का ही विश्वास था कि जिसकी वजह से उन्होंने मंगलवार को लियू की बेटी को जन्म दिया चेन ने पति की मौत के लगभग ढाई साल बाद एक प्यारी सी बेटी को न्यूयॉर्क के प्रेस्बिटेरियन अस्पताल में जन्म दिया है उन्होंने बेटी का नाम एंजोलिना रखा हैं। लियू ने मरने से पहले यह इच्छा जाहिर की थी कि उनका शौर्य वीर्य संरक्षित रखा जाए ताकि चेन उसके बच्चे को जन्म दे सकें मंगलवार को लियू का सपना पूरा हो गया चेन ने उनकी बेटी को जन्म दिया है।

Related posts

रूस में विकास के चरण में 26 Covid 19 वैक्सीन: स्वास्थ्य प्रमुख

Samar Khan

NASA ने शेयर की भारतीय इंटर्न की हिंदू देवी-देवताओं के साथ वाली फोटो, मचा बवाल

pratiyush chaubey

प्रेजिडेंशियल डिबेट : हिलेरी और ट्रंप के बीच कई मुद्दों पर हुई बहस

shipra saxena