featured देश राजस्थान

मां की सेवा करने पर पति को पत्नी ने दी ऐसी सजा

Untitled 76 मां की सेवा करने पर पति को पत्नी ने दी ऐसी सजा

जैलसमेर | पोकरण के खींवसर गांव में मां का पक्ष लेने वाले पीड़ित पुत्र धन्नाराम जाट को काफी हद तक भारी पड़ गया पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर 7 दिन तक जंजीरों में कैंदकर पत्नी को प्रत्येक दिन 2 बार छांटे मारने के लिए पाबंद किया जिसकी चार दिन तक पत्नी पालना करती दिखी।

 

Untitled 76 मां की सेवा करने पर पति को पत्नी ने दी ऐसी सजा

मंगलवार को सुबह जंजीरों में कैद धन्नाराम की प्रशासन ने सुध ली। जंजीरों में कैद पीडित को भणियाणा पुलिस प्रभारी किशनाराम ने सुबह जंजीरों से मुक्त करवाया।

साथ ही मारपीट के दौरान घायल हुए धनाराम को पोकरण अस्पताल पहुंचाया मेडिकल जांच करवाई। जहां पीड़ित धनाराम ने पंचो और रिश्तेदारों द्वारा किए गए अत्याचार के बारे में पुलिस और डॉक्टर को बताया। उसने बताया कि उसकी 70 वर्षीय माता को वह अपने साथ रखना चाहता है।

किसी बात को लेकर उसकी पत्नी गंगा ने अपने रिस्तेदारों तथा गांव कुछ लोगों को बुला कर उसे उसके ही घर के बाहर लगे खेजड़ी के पेड़ से जंजीर से बांध दिया। पुलिस धन्नाराम के बयानों के अनुसार जांच प्रारंभ कर दी है

Related posts

गुजरात चुनावः लालू ने किया ट्वीट, कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग अप्रैल फूल…

Vijay Shrer

भारत के बाद केन्या ने दिया चीन को झटका, रद्द की अरबों-खरबों की डील..

Mamta Gautam

गाजियाबाद में 26 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, आदेश जारी

Rahul