featured दुनिया देश

सोमवार को NIA के सामने पेश होंगे अलगाववादी नेता

uriyat सोमवार को NIA के सामने पेश होंगे अलगाववादी नेता

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दो कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का वित्त पोषण करने और विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्तता से जुड़े मामले में सोमवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। तहरीक ए हुर्रियत के फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे और जावेद अहमद बाबा उर्फ गाजी को अन्य दस्तावेजों सहित कुछ बैंक दस्तावेज लेकर एनआईए टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

bab सोमवार को NIA के सामने पेश होंगे अलगाववादी नेता

गौरतलब है कि महीने की शुरूआत में इन दीमों ने दोनों नेताओं से चहां लगातार चार दिन तक पूछताछ की थी। 26/11 आतंकवादी हमले के बाद गठित केंद्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के प्रमुक हाफिज सईद. हुर्रियत कॉफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और जम्मू, नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष नईम खान का नाम प्रारंभिक जांच में दर्ज किया गया है।

Related posts

फैजुल्लागंज में बुखार का कहर, पांच की मौत

sushil kumar

पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में तुरा को जोड़ने वाली सड़क का किया उद्घाटन

Breaking News

फतेहपुर: ज्ञापन देने के चक्‍कर में व्‍या‍पारियों ने किया धारा 144 का उल्लंघन

Shailendra Singh