featured देश राज्य

देर रात तमिलनाडु के नागपट्टिनम से टकराया ‘गज’ तूफान, तेज बारिश

jghjkjgh देर रात तमिलनाडु के नागपट्टिनम से टकराया 'गज' तूफान, तेज बारिश

नई दिल्ली : तूफान ‘गज’ देर रात तमिलनाडु के नागपट्टिनम से टकराया, इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. तूफान के पहुंचने के दौरान इसकी रफ्तार 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई. हवा की रफ्तार बाद में बढ़ भी सकती है. राज्य सरकार ने तूफान की चपेट में आ सकने वाले जिलों में अपने तंत्र को पूरी तरह से अलर्ट कर रखा है.

jghjkjgh देर रात तमिलनाडु के नागपट्टिनम से टकराया 'गज' तूफान, तेज बारिश

63 हजार से ज्यादा लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान पर

सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक कि कुल 63,203 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और नागपट्टिनम और कुड्डालोर सहित छह जिलों में 331 राहत केन्द्र खोले गये हैं. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने रात सात बजकर 50 मिनट पर एक बुलेटिन में कहा था कि तूफान का बाहरी असर पहले ही तट पर पहुंच गया है और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है.

शैक्षाणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित

नागपटि्टनम, तिरूवरूर, कुड्डालोर और रामनाथपुरम सहित सात जिलों में शैक्षाणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है और सरकार ने निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों से अपने कर्मचारियों को जल्द वापस भेजने को कहा ताकि वे शाम चार बजे से पहले घर पहुंच सकें.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य बल की टीमों को तैनात किया गया है. रामेश्वरम से मिली खबर के मुताबिक, धनुषकोटी के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. पुडुचेरी में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने हालात से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की. कृषि मंत्री आर कमलक्कन नागपट्टिनम से 20 किलोमीटर दूर कराईकल में हैं. उन्होंने कहा कि चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र में राहत केंद्र खोले गए हैं.

Related posts

इसरो के एनआरएससी में काम करने वाले वैज्ञानिक एस सुरेश कुमार अपने फ्लैट पर पाए गए मृत

Rani Naqvi

केजीएमयू तथा हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बीच इस बात पर हुआ समझौता,जानिए

Shailendra Singh

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये विजय यादव

Shailendra Singh