Breaking News featured देश यूपी राज्य

तूफान का कहर: सीएम योगी कर्नाटक में प्रचार को बीच में छोड़कर आएंगे आगरा

ygi PTI तूफान का कहर: सीएम योगी कर्नाटक में प्रचार को बीच में छोड़कर आएंगे आगरा

लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हिंदू फैक्टर को भुनाने गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रचार के कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर आगरा में तूफान से मची तबाही के चलते वापस आ रहे हैं। सीएम योगी  रात को आगरा पहुंच जाएंगे और वहां राहत कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद उनका कानपुर जाने का कार्यक्रम है। बता दे कि बुधवार को आगरा में तूफान के कारण 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिले के लोगों के हताहत होने की खबर भी सामने आ रही है। ygi PTI तूफान का कहर: सीएम योगी कर्नाटक में प्रचार को बीच में छोड़कर आएंगे आगरा

वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने योगी पर तंस कसा था। बीजेपी के प्रचार के लिए कर्नाटक गए योगी को पांच मई तक चुनाव प्रचार करना था, लेकिन आगरा में तूफान और विरोधियों के हमले के कारण उन्हें वापस आना पड़ा है। बता दें कि गुरुवार को अखिलेश ने सीएम योगी को सलाह दी थी की आगरा में तूफान से 64 लोगों की मौत हो गई है इसलिए सीएम योगी को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर वापस यूपी आ जाना चाहिए।

अखिलेश ने कहा कि जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक की राजनीति के लिए। इन हालात में भी अगर वह वापस नहीं आते हैं, तो फिर वे हमेशा के लिए वहीं अपना मठ बना लें। वहीं इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने अपनी आलोचना के बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धारमैया झूठ बोलने में बहुत सिद्धहस्त हैं। धूल भरी आंधी और भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्यों की मैं व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहा हूं। मैं कल ही प्रभावित इलाकों में जाऊंगा।

Related posts

युवक के पेट से निकले 263 सिक्के, कुत्ते बांधने वाली स्टील की चेन और लोहे की कीलें भी

Rani Naqvi

पीजीआई नहीं दे पा रहा अपने ही स्टॉफ को इलाज, धरने पर बैठे

sushil kumar

उत्तराखंड में 2465 स्कूलों में ताले लगाने जा रही है सरकार, वजह है ये है 

Rani Naqvi