उत्तराखंड Breaking News भारत खबर विशेष राज्य

पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की मांग को लेकर दो अक्टूबर से अनशन की चेतावनी

purola phc पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की मांग को लेकर दो अक्टूबर से अनशन की चेतावनी

पुरोला। सेहत को लेकर निश्चिंत बैठने वाली प्रदेश सरकार को चेताने के लिए दो अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन करने का विचार बन गया है। पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 4 वर्षों से अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण पुरोला वह मोरी क्षेत्र की जनता को हो रही दिक्कतों को लेकर राज्य आंदोलनकारी दलबीर रावत समेत दर्जनों लोग दो अक्टूबर गांधी जयंती पर एक दिन का उपवास रखेंगेएउसी दिन आंदोलन की आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। गुरुवार को आंदोंलनकारी संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष दलवीर रावत ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर2अक्टूबर तक सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि 4 साल पूर्व 2014 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला जोकि विकासखंड मोरीए पुरोला का एक मात्र मुख्य चिकित्सा केंद्र हैए की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो गई थीएकिंतु मामले को लेकर चार वर्षों सें कई बार शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, विधायक व सांसद को लिखित मौखिक कहा गया जबकि 2014.15 में भी अल्ट्रासाउंड की मांग को लेकर दो सप्ताह तहसील परिसर में धरना-प्रर्दशन भी हुआ जबकि सीएमओ, विधायक व एसडीएम के कई बार आसवासन देने के बाद भी आज तक मशीन नहीं आई। लोगों को आज भी हर रोज पुरोला व मोरी के सैकडो को अल्ट्रासाउंड जांच को पुरोला से 22 तो मोरी से 80 से 100 किलोमीटर दूर नौगांव जाना पड़ रहा है।

राज्य आंदोंलनकारी संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष दलवीर रावत ने कहा कि दो अक्टूबर तक मांग पूरी न होने पर जन सहयोग से गांधी जयंती पर उपवास रखा जायेगा वहीं आंदोंलन को लेकर आगे की रणनीति पर भी उसी दिन मंथन किया जायेगा। ज्ञापन पर दलवीर रावत के हस्ताक्षर हैं।

Related posts

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बनाई गई निगरानी समिति, प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग को देगी रिपोर्ट

pratiyush chaubey

दिल्ली: बस 4 मिनट की देरी से UPSC सेंटर पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री, तो हताश युवक ने पंखे से लटककर दी जान

rituraj

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फटा बादल, सेराघाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट हुआ क्षतिग्रस्त

rituraj