यूपी

सैकड़ों साल पुरानी मूर्ति हुई चोरी

balrampur. 1 सैकड़ों साल पुरानी मूर्ति हुई चोरी

बलरामपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला गोबिन्दबाग मे पानी टंकी के पास बने मन्दिर के गेट का ताला तोड़कर बीतीरात अज्ञात चोरों ने मन्दिर के अन्दर स्थापित भगवान राम तथा माता जानकी की मूर्ति चोरी कर ले गये । प्रभारी निरीक्षक पीएनतिवारी ने बताया कि मोहल्ला गोबिन्दबाग के कुछ लोगों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

balrampur. 1 सैकड़ों साल पुरानी मूर्ति हुई चोरी

मन्दिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की गयी है । इस मन्दिर का निर्माण सैकड़ों वर्ष पूर्व बलरामपुर राज परिवार द्वारा कराया गया था । जिसमें मोहल्ले के लोग पूजन अर्चन करते थे । मूर्ति अष्टधातु की बताई जा रही है जिसकी कीमत लाखों मे होगी । मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा छानबीन शुरू कर दी गयी है । शीघ्र ही खुलासा भी कर दिया जाएगा ।

मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटना कोई नई नहीं है। घटना के बाद हर बार जांच और अपराधियों को पकड़ने की बात कही जाती है। लेकिन कुछ समय बाद फिर ढाक के तीन पात पुलिस अपनी ढीली कार्य शैली से काम के बोझ के तले फाइल बना कर रख देती है।

अखिलेश्वर तिवारी, संवाददाता

Related posts

बड़ा हादसा टला: दो भागों में बटी ट्रेन, लोगों के शोर मचाने पर रूकी

Rani Naqvi

लखनऊ: नगर निगम में शामिल हुए 88 गांवों में बढ़ेगी विकास की गति, उठाए गए कदम

Shailendra Singh

मलिहाबादः यहां मिलते हैं नमो, योगी, अखिलेश, ऐश्वर्या आम, आप भी शौकीन हैं तो ऐसे करें ऑर्डर

Shailendra Singh