खेल

100 रुपये से कम में देखें फीफा अंडर 17 विश्व कप!

Praful Patel

नई दिल्ली। फीफा अंडर 17 पहली बार भारत में होने जा रहा है। यह पहली बार है जब फीफा भारत में आयोजित हो रहा है। क्योंकि यह पहली बार भारत मे आयोजित हो रहा है इसलिए दर्शको को फीफा के प्रति आकर्षित करने के लिए इसकी टिकट वैल्यु 100 रुपए बताई गई है।

india fifa 100 रुपये से कम में देखें फीफा अंडर 17 विश्व कप!

फीफा टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने यह जानकारी देते हुए बताया है की इस बार फीफा की टिकट वैल्यु इतनी कम रखी गई है की यह मैच फिल्म देखने से भी ज्यादा सस्ता होगा। दर्शक 100 रुपए से कम में इस वर्ल्ड कप का मजा ले सकेंगे। हालांकि अभी सेप्पी ने टिकटों की वास्तविक कीमत नहीं बताई है।

हालांकि वास्तविक कीमत का खुलासा मई में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहली बार भारत में विश्व कप का आयोजन कर रहे हैं और यहां पर हम पिछले टूर्नामेंटों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। प्रत्येक देश के अपने अलग-अलग हालात होते हैं और भारत को फुटबॉल के बड़े टूर्नामेंट का कई सालों से इंतजार था और मुझे यकीन है कि भारत में होने वाला यह टूर्नामेंट काफी सफल होगा।

Related posts

पाक के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय टीम को अकेले आउट करने का किया दावा

mahesh yadav

द्रविड़ हुए धोखाधड़ी के शिकार, पोंजी फर्म के खिलाफ दर्ज कराया मामला

lucknow bureua

विश्व कप की वजह से जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों में दिया जा सकता है आराम

Ankit Tripathi