Uncategorized

मानवाधिकार आयोग ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर लोहिया संस्थान के निदेशक को दिया नोटिस

untitled 15 मानवाधिकार आयोग ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर लोहिया संस्थान के निदेशक को दिया नोटिस

लखनऊ। मानवाधिकार आयोग ने तीन दिन पहले लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर जवाब मांगा है। इस मामले में आयोग ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए लोहिया संस्थान के निदेशक को नोटिस भेजा है। साथ ही पूछा है कि संस्थान में ऑक्सीजन की कमी से गई मरीजों की जान का जिम्मेदार कौन है? इसका स्पष्ट जवाब दें और अपने स्तर से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

आयोग ने 10 दिन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके सूचित करने का दिया आदेश

मानवाधिकार आयोग ने लोहिया संस्‍थान में पिछले दिनों मरीजों की ऑक्‍सीजन की कमी से हुई मौतों का स्वतः संज्ञान ले लिया है। इस मामले में आयोग ने सरकार को 10 दिन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके सूचित करने का आदेश दिया है।

कहा है कि ऐसी कार्रवाई करें कि लापरवाही के कारण किसी भर्ती मरीज की मृत्यु न होने पाए। अपने आदेश की एक काॅपी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भी भेजा है। साथ ही समय से विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। आयोग के इस सख्त आदेश से लोहिया संस्थान और स्वास्थ्य महकमें में खलबली मच गई है।

Related posts

क्या आप भी निकाल देते हैं आटे में से चौकर-तो जरूर पढ़े

mohini kushwaha

राम मंदिर जमीन मामले में आज तीनों पक्षकार SC को देंगे जवाब

shipra saxena

मुख्य सचिव ने आदिवासी सर्वेक्षण के लिए मांगी सहायता

Trinath Mishra